Advertisement
trendingPhotos663867
photoDetails1hindi

रात 9 बजे 9 मिनट: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरे देश ने जलाए एकजुटता के दीये, देखें PHOTOS

आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए पूरे देश ने मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश की एकजुटता के दीये जलाए. 

कोरोना के खिलाफ लड़ाई

1/14
 कोरोना के खिलाफ लड़ाई

आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए पूरे देश ने मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश की एकजुटता के दीये जलाए. बिना लक्ष्मण रेखा पार किए कोरोना के खिलाफ प्रकाश पर्व मनाया. 

बच्चों में भी दिखा प्रकाश पर्व का उत्साह

2/14
बच्चों में भी दिखा प्रकाश पर्व का उत्साह

बच्चों में भी प्रकाश पर्व का उत्साह साफ नजर आया.

जनता क‌र्फ्यू जैसा नजारा आज भी

3/14
जनता क‌र्फ्यू जैसा नजारा आज भी

जनता क‌र्फ्यू के दिन जिस तरह लोगों ने एकजुटता दिखाई गई थी, वैसा ही नजारा आज भी देखने को मिला है.

एकता का संदेश

4/14
एकता का संदेश

कोरोना वायरस से जनता लड़ रही है. निश्चित ही एक साथ करोड़ों दीये जलने से देश की एकता का संदेश पूरी दुनिया में जाएगा.

प्रकाश पर्व मनाते आगरा के लोग

5/14
प्रकाश पर्व मनाते आगरा के लोग

शनिवार को लोगों ने दीये और मोमबत्तियां भी खरीदीं, जिससे प्रकाश फैलाकर कोरोना वायरस को मन के साथ देश से भी भगाया जा सके.

आगरा में प्रकाश पर्व पर दिखा साम्प्रदायिक सौहार्द.

6/14
आगरा में प्रकाश पर्व पर दिखा साम्प्रदायिक सौहार्द.

आगरा में प्रकाश पर्व पर दिखा साम्प्रदायिक सौहार्द. नौ मिनट तक दीये से प्रकाश करने की अपील पर लोग पूर्ण सहमति दिखा रहे हैं. 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नजारा

7/14
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नजारा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन प्रकाश पर्व पर कुछ ऐसा नजर आया.

धर्म, जाति, संप्रदाय, राजनीति से उठकर ऊपर प्रकाश पर्व

8/14
धर्म, जाति, संप्रदाय, राजनीति से उठकर ऊपर प्रकाश पर्व

पीएम मोदी के प्रकाश पर्व के आह्वान को सभी वर्ग के लोगों ने सराहा है. पीएम का यह आग्रह धर्म, जाति, संप्रदाय और राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में है.

वैश्विक महामारी कोरोना पर विजय

9/14
वैश्विक महामारी कोरोना पर विजय

ये पूरी तरह से वैज्ञानिक है और ऐसा माना जा रहा है कि प्रकाश की शक्ति से उत्पन्न ऊर्जा से वैश्विक महामारी कोरोना पर विजय प्राप्त होगी.

लोगों में दिखा उत्साह

10/14
लोगों में दिखा उत्साह

रविवार की रात 9 बजे दीये और टॉर्च से प्रकाश फैलाने को लेकर सभी उत्साहित नजर आए.

पीएम की अपील के बाद से ही तैयारियां शुरू

11/14
पीएम की अपील के बाद से ही तैयारियां शुरू

लोगों को यकीन है कि इससे कोरोना वायरस पर नियंत्रण करने में सफलता मिलेगी.  पीएम की अपील के बाद से ही घरों में दीये जलाने की तैयारियां शुरू कर दी गई थीं.

कोरोना के खिलाफ जंग

12/14
कोरोना के खिलाफ जंग

ये तस्वीर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की है. कई जगहों पर लोगों को दीये खरीदते हुए भी देखा गया.

पुरानी संस्कृति के जरिए कोरोना को हराने की कोशिश

13/14
पुरानी संस्कृति के जरिए कोरोना को हराने की कोशिश

 कोरोना वायरस को पुरानी संस्कृतियों से हराने को लेकर देश के सभी लोग एकजुट होकर साथ आए हैं. 

जनता ने किया संकल्प

14/14
जनता ने किया संकल्प

ये तस्वीर ग्रेटर नोएडा की है. शुक्रवार को दिए गए भाषण को सुनने के बाद पीएम मोदी की अपील को जनता एक संकल्प के रूप में ले रही है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़