कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी से लेकर ऑस्कर विजेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी तक कोरोना वायरस के चपेट में हैं.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ग्रेगोइरे ट्रूडो भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं. इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री ट्रूडो ने दी थी. उन्होंने बयान जारी कर कहा कि उनकी पत्नी को कोरोना वायरस के लक्षण हैं. सोफी अपने ही घर में आइयोलेशन में हैं. उनका इलाज जारी है.
कोरोना वायरस ने स्पेन की समानता मंत्री इरेन मोंटेरो को भी अपनी चपेट में ले लिया है. उनमें कोरोना संक्रमण का पता चलने के बाद एहतियात के तौर पर स्पेन के कैबिनेट और शाही परिवार के लोगों का कोविड-19 टेस्ट करवाया गया.
जानकारी के मुताबिक इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब के आर्सेनल के मुख्य कोच मकेल अर्टेटा और चेल्सी के कैलम हडसन ओडोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
ऑस्कर विजेता अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीता विल्सन में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. दोनों का इलाज जारी है.
उधर, संयुक्त राष्ट्र के कुछ कर्मचारियों में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़