मंडी जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. आज तड़के लगभग 3 बजे पिकअप वाहन नदी में गिर से सात लोगों की मौत हो गई है. जबकि पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
मौत के खतरनाक मंजर को देख कर किसी का भी रूह कांप उठेगा. घर से रोजगार के लिए निकले मजदूर अब वापस कभी घर नहीं लौट पाएंगे. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. आज तड़के लगभग 3 बजे पिकअप वाहन नदी में गिरने से बिहार के सात मजदूरों की मौत हो गई है.
हादसे में जहां 7 लोगों ने अपनी जान गवां दी है वहीं पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अब ड्राइवर की स्थिति सामान्य है.
सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ठाकुर (Vinod Kumar Thakur) ने कहा कि ये मजदूर देर रात ही बस स्टैंड पर बिहार से आकर उतरे थे और उसके बाद इन्हें लेने ठेकेदार की गाड़ी आई लेकिन पुल घराट के पास पिकअप अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई.
वाहन गिरने से पीछे बैठे सभी सात लोगों की मौत हो गई. सभी शवों को जोनल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है और उनके परिजनों से संपर्क साधा जा रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़