Advertisement
trendingPhotos657286
photoDetails1hindi

कोरोना के खिलाफ जंग में 'जनता कर्फ्यू' का पूरे देश में कैसा है असर, देखें PHOTOS

देशभर में इसका क्या असर है, आइए जानते हैं...

मुंबई

1/29
मुंबई

मुंबई का शिवाजी पार्क की ये सुबह 9.15 मिनट की तस्वीर है. आमतौर पर रविवार के दिन पार्क भरा होता है और बच्चे यहां पर खेल रहे होते हैं, लेकिन आज यहां कोई भी नहीं दिख रहा. फोटो साभार- संजय सिंह

नागपुर

2/29
नागपुर

ये तस्वीरें नागपुर में झांसी की रानी चौक की हैं. सुबह करीब 10 बजे ली गई ये तस्वीर शब्दों की मौहताज नहीं है. फोटो साभार- अमित त्रिपाठी

कोलकाता

3/29
कोलकाता

पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में हावड़ा ब्रिज और हावड़ा स्टेशन की ये ताजा तस्वीरें है जहां जनता कर्फ्यू का असर साफ देखा जा सकता है.

चंडीगढ़

4/29
चंडीगढ़

चंड़ीगढ़ बस स्टैंड पर आज का नजारा कुछ खास था. ऐसा इसलिए क्योंकि भीड़-भाड़ वाले इस बस स्टैंड पर आज एक भी व्यक्ति दिखाई नहीं दिया. फोटो साभार-खुर्शीद अहमद

आगरा

5/29
आगरा

ताजनगरी आगरा में भी जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला. यहां व्यापारियों प्रधानमंत्री मोदी की अपील के समर्थन में अपनी दुकानों को बंद रखा है. फोटो साभार- शोभित चतुर्वेदी

आगरा

6/29
आगरा

ये भी आगरा में जनता कर्फ्यू की सच्चाई बयां करने वाली तस्वीर है.देश में ऐसा पहली बार है कि लोगों ने अपनी मर्जी से खुद को घरों में पैक कर लिया है. फोटो साभार- शोभित चतुर्वेदी

आगरा

7/29
आगरा

ये आगरा की सड़कें है. यहां लोग सख्ती से जनता कर्फ्यू का पालन कर रहें है. जिस कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

दिल्ली

8/29
दिल्ली

संसद मार्ग

नोएडा गेट

9/29
नोएडा गेट

फोटो साभार-वरुण भसीन

खान मार्केट, नई दिल्ली

10/29
खान मार्केट, नई दिल्ली

आम दिनों में खान मार्केट के बाहर गाड़ी खड़ी करने तक की जगह नहीं होती लेकिन आज ये रोड पूरी तरह खाली है.  फोटो साभार- विशाल पांडेय

लातपत नगर, दिल्ली

11/29
लातपत नगर, दिल्ली

लाजपत नगर मार्केट आज पूरी तरह से लॉक डाउन है. फोटो साभार-कविता शर्मा

नोएडा DND

12/29
नोएडा DND

टैक्सी नंबर गाड़ियों की एंट्री पर लगा प्रतिबंध. फोटो साभार-अमित प्रकाश

जम्मू कश्मीर

13/29
जम्मू कश्मीर

श्रीनगर में मशहुर लाल चौक पर आज सन्नाटा है. फोटो साभार- इरफान

हैदराबाद

14/29
हैदराबाद

हैदराबाद में लोगों सहजता से जनता कर्फ्यू का समर्थन कर रहे हैं. फोटो साभार- रमना रेड्डी

दिल्ली पुलिस

15/29
दिल्ली पुलिस

जनता कर्फ्यू को लेकर दिल्ली पुलिस आम लोगो को गुलाब का फूल देकर इसे सफल बनाने की अपील कर रही है. फोटो साभार-राजू राज

उत्तराखंड

16/29
उत्तराखंड

देहरादून में सभी व्यापारियों के आज के दिन कारोबार का बहिष्कार किया है. पूरा बाजार आज बंद है. Photo Credit- Sandeep Badola

गुजरात

17/29
गुजरात

पीएम मोदी की अपील पर आयोजित जनता कर्फ्यू के समर्थन में गुजरात के सभी दुकानदारों ने अपन दुकानों को बंद रखकर इसका समर्थ किया. फोटो साभार- उदय पवार

जम्मू-कश्मीर

18/29
जम्मू-कश्मीर

श्रीनगर में अब तक कोरोना वायरस के चार मामले सामने आने बाद सभी लोगों ने इसे खत्म करने की ठान ली है. इसके लिए सभी ने जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए खुद पर प्रतिबंध लगाते हुए घरों में कैद कर लिया है जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. फोटो साभार- मानिक

 

हैदराबाद

19/29
हैदराबाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का असर हैदराबाद में भी हुआ है, यहां लोगों ने अपने आप को घर में कैद कर लिया है. बहुत जरूरी होने पर ही लोग घर से बाहर जा रहे हैं.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

20/29
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

कोरोना के हराने के लिए लोगों ने लोग ने अपना मन बना लिया है तभी लोगों की भीड़ से खचा-खच भरा रहने वाला नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज कुछ ही लोग दिखाई दे रहे हैं. PIC Credit- मनीष शुक्ला

जयपुर रेलवे स्टेशन

21/29
जयपुर रेलवे स्टेशन

राजस्थान में जयपुर रेलवे रेलवे स्टेशन आम  दिनों में यात्रियों की भीड़ से भरा रहता है. लेकिन आज यहां भी सन्नाटा पसरा हुआ है.

दिल्ली

22/29
दिल्ली

पूरे देश में लागू हुए जनता कर्फ्यू का पालन कराने के लिए दिल्ली पुलिस एक खास पहल की शुरुआत कर रही है. यहां घूमने आने वाले हर व्यक्ति को पुलिस के जवान फूल देकर जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील कर रहे हैं.

लखनऊ

23/29
लखनऊ

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जनता कर्फ्यू का खासा असर देखने को मिल रहा है. यहां लोगों ने अपनी दुकानों को बंद कर जनता कर्फ्यू को अपना सर्मथन दिया है.

अजमेर, राजस्थान

24/29
अजमेर, राजस्थान

राजस्थान के अजमेर में भी सड़कों पर सन्नाटा बिखरा है. सभी देशवासी कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए एकजुट हो गए हैं.

ओडिशा

25/29
ओडिशा

ये तस्वीर ओडिशा के भुवनेश्वर की है. यहां कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने प्रदेश के 40% हिस्से को लॉक डाउन कर दिया है. वहीं अन्य जगहों पर जनता कर्फ्यू का पालन किया जा रहा है.

दिल्ली

26/29
दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में सुबह से ही जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है. राजधानी में बने इंडिया गेट और राजपथ पर सन्नाटा पसरा हुआ है. आम दिनों में पर यहां लोगों की भीड़ देखने को मिलती है.

लखनऊ

27/29
लखनऊ

यूपी में लखनऊ रूमी गेट व घंटे घर से जनता कर्फ्यू का सूरते हाल बयां करती तस्वीर. फोटो साभार-देशराज सिंह

आगरा

28/29
आगरा

स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर से ली गई शहर के अलग-अलग हिस्सों की तस्वीर

लखनऊ

29/29
लखनऊ

लखनऊ चार बाग स्टेशन पर भी दिखा जनता कर्फ्यू का असर, ये तस्वीर बयां करती है सच्चाई. फोटो साभार- जयप्रकाश

ट्रेन्डिंग फोटोज़