Advertisement
trendingPhotos727309
photoDetails1hindi

PHOTOS: फेसबुक पोस्ट को लेकर बेंगलुरु में भड़की हिंसा, MLA का घर तोड़ा, आगजनी

देखें इस दौरान की कुछ तस्वीरें...

डीजे हल्ली और केजी हल्ली थाना क्षेत्रों में हुआ बवाल

1/9
डीजे हल्ली और केजी हल्ली थाना क्षेत्रों में हुआ बवाल

जानकारी के मुताबिक, शहर के डीजे हल्ली और केजी हल्ली थाना क्षेत्रों में जमकर बवाल हुआ. जिसके बाद पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा.

फेसबुक पोस्ट पर उबला शहर, जगह-जगह की तोड़फोड़ और आगजनी

2/9
फेसबुक पोस्ट पर उबला शहर, जगह-जगह की तोड़फोड़ और आगजनी

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि कांग्रेस विधायक के रिश्तेदार द्वारा सोशल मीडिया पर की गई भड़काऊ पोस्ट के कारण इलाके में लोगों का गुस्सा फूंट पड़ा. जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई. 

हिंसक झड़प में 60 पुलिसकर्मी घायल हुए

3/9
हिंसक झड़प में 60 पुलिसकर्मी घायल हुए

उन्होंने बताया कि इस हिंसक झड़प में एक अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सहित लगभग 60 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उन्होंने जानकारी में बताया कि हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े थे. लेकिन फायरिंग के बाद ही स्थिति पर नियंत्रण हो सका.

भड़काऊ पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

4/9
भड़काऊ पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कमिश्नर ने बताया कि फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले कांग्रेस विधायक के रिश्तेदार आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं राज्य गृह मंत्री बसवराज बोम्‍मई (Basavaraj Bommai) ने घटना की निंदा करते हुए लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. 

रात 12:30 बजे काबू में आए हालात

5/9
रात 12:30 बजे काबू में आए हालात

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पिछली रात हुई फायरिंग में घायल हुए तीन लोगों की मौत हो गई है. जिससे रात 12:30 बजे के बाद से यहां हालात लगभग काबू में हैं.

दो पुलिस स्टेशन और MLA के घर को बनाया निशाना

6/9
दो पुलिस स्टेशन और MLA के घर को बनाया निशाना

जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए दो पुलिस स्टेशनों और कांग्रेस एमएलए के घर पर पथराव किया. हालांकि घटना के वक्त विधायक अपने आवास पर नहीं थे.

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव

7/9
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव

हिंसा भड़कने के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की बहुत कोशिश की थी. लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिसकर्मियों की एक बात भी नहीं सुनी और उन पर पथराव शुरू कर दिया.

इलाके के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

8/9
इलाके के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

बीती रात से ही इलाके में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती है. फिलहाल हालात काबू में हैं लेकिन पुलिस अपनी तरफ से पूरी सावधानी बरते हुई है.

3 की मौत, 110 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

9/9
3 की मौत, 110 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

पुलिस ने जानकारी में बताया कि फायरिंग में 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई घायल हैं. इस दौरान 110 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़