देखें इस दौरान की कुछ तस्वीरें...
जानकारी के मुताबिक, शहर के डीजे हल्ली और केजी हल्ली थाना क्षेत्रों में जमकर बवाल हुआ. जिसके बाद पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा.
बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि कांग्रेस विधायक के रिश्तेदार द्वारा सोशल मीडिया पर की गई भड़काऊ पोस्ट के कारण इलाके में लोगों का गुस्सा फूंट पड़ा. जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई.
उन्होंने बताया कि इस हिंसक झड़प में एक अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सहित लगभग 60 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उन्होंने जानकारी में बताया कि हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े थे. लेकिन फायरिंग के बाद ही स्थिति पर नियंत्रण हो सका.
कमिश्नर ने बताया कि फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले कांग्रेस विधायक के रिश्तेदार आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं राज्य गृह मंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने घटना की निंदा करते हुए लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पिछली रात हुई फायरिंग में घायल हुए तीन लोगों की मौत हो गई है. जिससे रात 12:30 बजे के बाद से यहां हालात लगभग काबू में हैं.
जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए दो पुलिस स्टेशनों और कांग्रेस एमएलए के घर पर पथराव किया. हालांकि घटना के वक्त विधायक अपने आवास पर नहीं थे.
हिंसा भड़कने के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की बहुत कोशिश की थी. लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिसकर्मियों की एक बात भी नहीं सुनी और उन पर पथराव शुरू कर दिया.
बीती रात से ही इलाके में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती है. फिलहाल हालात काबू में हैं लेकिन पुलिस अपनी तरफ से पूरी सावधानी बरते हुई है.
पुलिस ने जानकारी में बताया कि फायरिंग में 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई घायल हैं. इस दौरान 110 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़