Advertisement
trendingPhotos2544002
photoDetails1hindi

फटाफट बना लें प्लान, ये हैं क्रिसमस-न्यू ईयर की छुट्टी के लिए भारत में टॉप 5 डेस्टिनेशंस

Christmas-New Year Holiday Destination: क्रिसमस और न्यू ईयर का टाइम दोस्तों और परिवार के साथ छुट्टियां बिताने का बेहतरीन मौका होता है. भारत के अलग-अलग हिस्सों में इस सीजन को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया जाता है. चाहे आपको बर्फ से ढके पहाड़ पसंद हों या समंदर के किनारे की मौज-मस्ती, इंडिया में हर तरह के सैर-सपाटे के लिए जगहें मौजूद हैं. आइए जानते हैं भारत के 5 सबसे खास डेस्टिनेशंस, जहां आप अपने विंटर वेकेशन को यादगार बना सकते हैं. 

गोवा

1/5
गोवा

क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान गोवा का माहौल किसी जन्नत से कम नहीं होता. समंदर किनारे पार्टीज, सनसेट का लुत्फ और चमकती रोशनी गोवा को खास बनाती हैं. न्यू ईयर पर यहां की नाइटलाइफ और फायरवर्क शो देखने लायक होते हैं. साथ ही साल के आखिर में सनबर्न फेस्टिवल की दीवानगी देखते ही बनती है.  बागा और अंजुना बीच पर पार्टी का अनुभव आपकी छुट्टियों को रोमांचक बना देगा.

शिमला

2/5
शिमला

अगर आप बर्फ से ढके पहाड़ों का आनंद लेना चाहते हैं, तो शिमला आपके लिए परफेक्ट स्पॉट है. दिसंबर के महीने में शिमला बर्फ की चादर से ढका रहता है. क्राइस्ट चर्च और माल रोड पर होने वाली सजावट और सेलिब्रेश यहां के अट्रैक्शन को और ज्यादा बढ़ा देते हैं. आप यहां स्नोफॉल का मजा लेते हुए अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ सुकून के पल बिता सकते हैं.

उदयपुर

3/5
उदयपुर

राजस्थान के उदयपुर को 'झीलों का शहर' भी कहा जाता है. यहां के सिटी पैलेस, पिछोला झील, फतेह सागर झील शहर की खूबसूरती पर चार चांद लगा देते हैं. चूंकि गर्मी के मौसम में राजस्थान धूमना आसान नहीं है, इसलिए लोग विंटर वेकेशन में यहां आना पसंद करते हैं. यहां की झीलों में बोट राइड करना, लेक व्यू रेस्टोरेंट में खाने का एक्सपीरिएंस काफी खास होता है. 

अंडमान और निकोबार द्वीप

4/5
अंडमान और निकोबार द्वीप

अगर आप सर्दियों से दूर किसी शांत जगह पर जाना चाहते हैं, तो अंडमान और निकोबार आइलैंड बेस्ट ऑप्शन है. यहां के साफ-सुथरे बीचेज, स्कूबा डाइविंग और वॉटर स्पोर्ट्स आपको एकदम अलग तरह का एक्सपीरिएंस देंगे. ऐतिहासिक इमारत की बात की जाए तो आप पोर्ट ब्लेयर में सैल्यूलर जेल जरूर विजिट करें. 

कुर्ग

5/5
कुर्ग

कुर्ग अपने हरे-भरे पहाड़ों, कॉफी बागानों और शांत वातावरण के लिए मशहूर है. ये जगह परिवार और दोस्तों के साथ सुकून भरे पल बिताने के लिए परफेक्ट है. क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान कुर्ग की ठंडक और नेचुरल ब्यूटी छुट्टियों को और खास बना देता है. यहां आएं तो एब्बी वॉटरफॉल देखना न भूलें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़