'एक दिन अपना सिक्का पूरे देश में चलेगा' कुछ लोगों के लिए ये महज एक फिल्मी डायलॉग होगा, लेकिन छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में रहने वाले स्वप्निल ने इसे सच कर दिखाया है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने हाल ही में 20 रुपये का नया सिक्का जारी कर दिया है. उसकी डिजाइनिंग मुंगेली के बेटे स्वप्निल सोनी ने की है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनिंग (NID) अहमदाबाद के छात्र रहे स्वप्निल ने इस सिक्के को पिछले साल तब डिजाइन किया था, जब RBI ने इस सिक्के को डिजाइन करने के लिए एप्लीकेशन मांगी थी. देश भर से मिली एप्लीकेशनों में से स्वप्निल के डिजाइन को आरबीआई ने सेलेक्ट किया था.
स्वप्निल के मुताबिक, उनका डिजाइन किया गया सिक्का बाकी सिक्कों से काफी अलग है. इसमें कृषि प्रधान भारत की झलक दिख रही है और 12 कोन बने हैं. सिक्के के बीच में कापर (Copper) और निकल (Nickel) का भी इस्तेमाल किया गया है. खास बात यह भी है कि इसे दृष्टि बाधित व्यक्ति भी आसानी से पहचान सकते हैं. सिक्के के अलगे हिस्से पर अशोक स्तंभ (Ashoka Pillar) और उसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा है. अशोक स्तंभ के दाएं तरफ भारत और बाएं तरफ इंडिया लिखा है. सिक्के के पिछले हिस्से पर हिंदी और अंग्रेजी में 20 रुपये अंकित है.
स्वप्निल को काफी खुशी है कि उनका डिजाइन किया हुआ सिक्का पूरे देश में नजर आ रहा है. स्वप्निल को इसके लिए एक लाख रुपये का पुरस्कार भी मिला. मुंगेली के आबकारी विभाग (Excise Department) में वाहन चालक पद से रिटायर हुए वीरेंद्र सोनी के पुत्र स्वप्निल को बचपन से ही डिजाइनिंग में रुचि थी. उनकी प्रारंभिक शिक्षा नगर के ही सरस्वती शिशु मंदिर में हुई है.
स्वप्निल नेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन अहमदाबाद में पीजी की पढ़ाई कर रहे हैं. भारत सरकार ने जब सिक्के के डिजाइन की जिम्मेदारी डिजाइनिंग से जुड़े संस्थानो को दी तो इस स्पर्धा में नेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन अहमदाबाद भी शामिल हुआ. इसी संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों में कॉम्पटीशन हुआ तो 20 रुपये के सिक्के के लिए छत्तीसगढ़ के स्वप्निल का दिया गया कन्सपेट सलेक्ट हुआ.
भारतीय रिजर्व बैंक अक्सर करेंसी की डिजाइन के लिए देश भर से एप्लीकेशन मंगाता है. अगर आपको डिजाइनिंग का शौक है और आपके पास कोई बेहतर कॉन्सेप्ट है तो आपका भी सिक्का देश में चल सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़