Advertisement
trendingPhotos792970
photoDetails1hindi

J&K में Snowfall, कुछ यूं हसीन हो गई है धरती की जन्नत

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में लगातार तीसरे दिन ऊंचे इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) और निचले मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. भारी बर्फबारी की वजह से श्रीनगर लेह रोड और मुगल रोड यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.

बर्फबारी से श्रीनगर- जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभावित

1/6
बर्फबारी से श्रीनगर- जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभावित

कश्मीर में हो रही बर्फबारी (Snowfall) में श्रीनगर- जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग अभी आंशिक रूप से खुला हुआ है. लेकिन खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से इस राजमार्ग पर यात्रा से बचने की सलाह दी है. 

 

आज भी ऊंचे इलाकों में बारिश-बर्फबारी

2/6
आज भी ऊंचे इलाकों में बारिश-बर्फबारी

मौसम विभाग ने आज भी रात तक ऊंचे इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) और निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है. हालांकि पिछले दो दिनों की तुलना में आज बर्फबारी की तीव्रता कम रह सकती है.

सड़कों से बर्फ हटाने का शुरू हुआ काम

3/6
सड़कों से बर्फ हटाने का शुरू हुआ काम

जम्मू- कश्मीर (Jammu and Kashmir) प्रशासन ने राजमार्गों और दूरदराज के क्षेत्रों के सड़क मार्ग को सुगम बनाने के लिए वहां से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है. इसके साथ ही उत्तरी कश्मीर में भी हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है. 

 

हिमपात (Snowfall) का आनंद लेने उमड़ रहे हैं पर्यटक

4/6
हिमपात (Snowfall) का आनंद लेने उमड़ रहे हैं पर्यटक

कश्मीर में हो रही बर्फबारी से पूरी घाटी धीरे- धीरे बर्फ की सफेद चादर में ढंकने लगी है. जिसका आनंद लेने के लिए दिल्ली-मुंबई समेत देश भर के पर्यटक भी बड़ी संख्या में जम्मू-कश्मीर की ओर उमड़ने लगे हैं. 

सोनमर्ग और द्रास इलाके में बर्फबारी जारी

5/6
सोनमर्ग और द्रास इलाके में बर्फबारी जारी

मौसम विभाग के मुताबिक आज भी जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में हल्की से भारी बर्फबारी (Snowfall) हो सकती है. जबकि कश्मीर के सोनमर्ग और लद्दाख के द्रास इलाके में अब भी बर्फबारी जारी है. 

 

जम्मू कश्मीर के ऊंचे इलाकों में तापमान गिरा

6/6
जम्मू कश्मीर के ऊंचे इलाकों में तापमान गिरा

जम्मू कश्मीर के पीर पंजाल इलाके, गुलमर्ग, रामबन, बनिहाल, शोपियां, पुंछ, राजौरी और जोजिला इलाके में पिछले 3 दिनों से बारिश-बर्फबारी का दौर चल रहा है. जिसके चलते पूरा प्रदेश ठंड से कांप रहा है. जम्मू कश्मीर और लद्दाख के अधिकतर इलाकों में इस समय औसत सामान्य से 5 डिग्री नीचे जा चुका है. हालांकि आज रात से मौसम में सुधार की संभावना जताई गई है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़