Advertisement
trendingPhotos804961
photoDetails1hindi

पहली बर्फबारी के बाद सफेद चादर में लिपटा Srinagar, देखें आज की सबसे खूबसूरत PHOTOS

श्रीनगर में मौसम की पहली बर्फबारी के बाद जहां नजारा बेहद खूबसूरत है. वहीं बर्फबारी और ठंड से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.

पहली बर्फबारी के बाद श्रीनगर

1/7
पहली बर्फबारी के बाद श्रीनगर

पहली बर्फबारी के बाद श्रीनगर कुछ ऐसा नजर आ रहा है.

टूरिज़्म पर भी अच्छा असर

2/7
 टूरिज़्म पर भी अच्छा असर

बर्फबारी की वजह से टूरिज़्म पर भी अच्छा असर पड़ने की उम्मीद है. 

पर्यटक होंगे आकर्षित

3/7
पर्यटक होंगे आकर्षित

उम्मीद की जा रही है कि पर्यटक यहां आने को लेकर आकर्षित होंगे.

बर्फ को हटाने का काम भी तेजी से चल रहा

4/7
बर्फ को हटाने का काम भी तेजी से चल रहा

बर्फ को हटाने का काम भी तेजी से चल रहा है. हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है और जम्मू-कश्मीर में कई इलाकों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है. 

अरिपाल-त्राल रोड

5/7
अरिपाल-त्राल रोड

दक्षिण कश्मीर अरिपाल-त्राल रोड पर बर्फ की चादर कुछ इस तरह बिछी हुई है.

आपात प्रबंधन अलर्ट पर

6/7
आपात प्रबंधन अलर्ट पर

लोगों को बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में न जाने की हिदायत दी गई है और आपात प्रबंधन अलर्ट पर है. 

पहाड़ियां बर्फ से ढंक गईं

7/7
पहाड़ियां बर्फ से ढंक गईं

Zabarwan की पहाड़ियां बर्फ से ढंक गई हैं.

 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़