Advertisement
trendingPhotos1060441
photoDetails1hindi

ओमिक्रॉन के खतरे से बचने के लिए घर में जरूर रखें ये 5 Medical Gadgets

नई दिल्ली. पिछले दो साल से पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. कुछ समय की शांति के बाद कोविड19 का एक नया वेरिएंट, ओमिक्रॉन (Omicron) तेजी से फैल रहा है और भारत में इस वेरिएंट के मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. आज हम आपको कुछ ऐसे मेडिकल गैजेट्स की जानकारी देने जा रहे हैं जिनकी आपको इस कठिन समय में जरूरत पड़ सकती है और ये आपके घर में जरूर होने चाहिए.

कॉन्टैक्टलेस थर्मोमीटर

1/5
कॉन्टैक्टलेस थर्मोमीटर

ये एक ऐसा थर्मोमीटर है जिसे व्यक्ति को मुंह में डालने या बगल में रखने की जरूरत नहीं है, ये बिना कॉन्टैक्ट के भी बुखार का पता लगा सकता है. इसे हजार रुपये तक में खरीदा जा सकता है.

पल्स ऑक्सिमीटर

2/5
पल्स ऑक्सिमीटर

कोविड के इस समय में ऑक्सिमीटर एक आवश्यक गैजेट हो गया है. आपका ब्लड ऑक्सीजेन और पल्स रेट नापने वाला यह डिवाइस 500 से 2,500 रुपये के बीच में आता है.

डिजिटल ब्लड प्रेशर मॉनिटर

3/5
डिजिटल ब्लड प्रेशर मॉनिटर

बीपी नापने वाली ये मशीन बिना किसी झंझट के सामने वाले का ब्लड प्रेशर नाप सकती है. इस डिवाइस को लगभग 3 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है.  

ऑक्सीजेन कॉन्सन्ट्रेटर

4/5
ऑक्सीजेन कॉन्सन्ट्रेटर

  इस बीमारी की सबसे बड़ी दिक्कत लोगों में ऑक्सीजन की कमी होना है. ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि आपके घर में एक ऑक्सीजेन कॉन्सन्ट्रेटर हो. इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तारीकें से खरीद सकते हैं.

यूवी स्टेरिलाइजर

5/5
यूवी स्टेरिलाइजर

अलग-अलग साइज में आने वाली इस डिवाइस में आप अपने स्मार्टफोन्स और बाकी गैजेट्स रख सकते हैं और ये डिसइन्फेक्ट हो जाएंगे. इसे भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकता है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़