Advertisement
trendingPhotos941665
photoDetails1hindi

Miss India की फाइनलिस्ट Aishwarya Sheoran ने मॉडलिंग छोड़ दिया UPSC एग्जाम, पहले ही प्रयास में बनीं IAS

UPSC Success Story: राजस्थान के चूरू की रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण (Aishwarya Sheoran) ने मॉडलिंग छोड़ यूपीएससी (UPSC) का एग्जाम दिया और पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर आईएएस अफसर बन गईं. इससे पहले 2014 में दिल्ली की क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश और 2016 में फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी है. हाल में एस्पिरेंट (Aspirant) नाम की एक वेबसीरीज आई थी, जिसमें यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रहे तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है. इस मौके पर हम आपको कुछ ऐसे ही लोगों की स्टोरी बता रहे हैं, जिन्होंने कई मुश्किलों का सामना कर यूपीएससी पास किया.

10 महीने बिना कोचिंग की तैयारी

1/7
10 महीने बिना कोचिंग की तैयारी

चूरू की रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण (Aishwarya Sheoran) ने बिना कोचिंग के यूपीएससी एग्जाम पास किया. इसके लिए उन्होंने 10 महीने घर पर ही तैयारी की और पहले ही प्रयास में उन्हें ऑल इंडिया में 93वीं रैंक हासिल हुई. (फोटो सोर्स- ट्विटर)

मॉडलिंग छोड़ दिया यूपीएससी एग्जाम

2/7
मॉडलिंग छोड़ दिया यूपीएससी एग्जाम

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यूपीएससी एग्जाम देने से पहले ऐश्वर्या श्योराण (Aishwarya Sheoran) मॉडलिंग करती थीं. उन्होंने बताया कि मॉडलिंग तो उनकी रुचि थी, लेकिन यूपीएससी पास करना ही लक्ष्य था. उन्होंने साल 2018 में इसके लिए तैयारी शुरू की और सफलता हासिल की. (फोटो सोर्स- ऐश्वर्या श्योराण इंस्टाग्राम)

रह चुकी हैं मिस इंडिया फाइनलिस्ट

3/7
रह चुकी हैं मिस इंडिया फाइनलिस्ट

ऐश्वर्या श्योराण (Aishwarya Sheoran) साल 2016 में फेमिना मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी हैं. इससे पहले उन्होंने 2015 में मिस दिल्ली का खिताब अपने नाम किया था और 2014 में दिल्ली की क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश भी रह चुकी हैं. (फोटो सोर्स- ट्विटर)

स्कूल टॉपर रह चुकी हैं ऐश्वर्या

4/7
स्कूल टॉपर रह चुकी हैं ऐश्वर्या

राजस्थान की रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण (Aishwarya Sheoran) का परिवार शुरू से दिल्ली में रहता था. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल से की और 12वीं में 97.5 प्रतिशत नंबर लाकर टॉपर बनी थीं. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया. (फोटो सोर्स- ट्विटर)

आईआईएम में भी हो गया था चयन

5/7
आईआईएम में भी हो गया था चयन

साल 2018 में ऐश्वर्या श्योराण (Aishwarya Sheoran) का चयन आईआईएम इंदौर में भी हुआ था, लेकिन उन्होंने एडमिशन नहीं लिया क्योंकि उनका पूरा फोकस सिविल सर्विस एग्जाम पर था. (फोटो सोर्स- ट्विटर)

पिता हैं भारतीय सेना में कर्नल

6/7
पिता हैं भारतीय सेना में कर्नल

ऐश्वर्या श्योराण (Aishwarya Sheoran) के पिता अजय श्योराण भारतीय सेना में कर्नल (Colonel in Indian Army) के पद पर तेलंगाना के करीमनगर में तैनात हैं. ऐश्वर्या की मां सुमन हाउस वाइफ हैं और उनका परिवार फिलहाल मुंबई रहता है. (फोटो सोर्स- ऐश्वर्या श्योराण इंस्टाग्राम)

मां चाहती थीं मिस इंडिया बने बेटी

7/7
मां चाहती थीं मिस इंडिया बने बेटी

ऐश्वर्या श्योराण (Aishwarya Sheoran) ने एक इंटरव्यू में बताया, 'मेरी मां ने मेरा नाम ऐश्वर्या राय के नाम पर रखा, क्योंकि वह चाहती थीं कि मैं मिस इंडिया बनूं और आखिरकार मुझे मिस इंडिया के लिए शीर्ष 21 फाइनलिस्ट में चुना गया, लेकिन मेरा लक्ष्य हमेशा से आईएएस बनने का था.' (फोटो सोर्स- ऐश्वर्या श्योराण इंस्टाग्राम)

ट्रेन्डिंग फोटोज़