छवि राजावत ने अपने पैतृक राजस्थान के टोंक जिले के एक छोटे से गांव सोडा के सरपंच के रूप में चुनाव लड़ने के लिए एक आलीशान शहरी करियर छोड़ दिया. बता दें कि सरपंच के रूप में काम करने के लिए कॉर्पोरेट जगत का करियर छोड़ने वाली छवि राजावत का मानना है कि जमीनी स्तर पर बदलाव लाने के लिए किसी भी काम को बुनियादी स्तर पर शुरू करना जरूरी है.
प्रांजल पाटिल, अत्यधिक प्रतिस्पर्धी भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल होने वाली पहली दृष्टिबाधित महिला को केरल के तिरुवनंतपुरम के उप-कलेक्टर के रूप में तैनात किया गया है और अब वह वसंत विहार, नई दिल्ली में उप-विभागीय मजिस्ट्रेट हैं.
फाल्गुनी नायर एक भारतीय व्यवसायी होने के साथ-साथ अरबपति भी हैं. फाल्गुनी नायर नायका की संस्थापक और सीईओ हैं. हाल ही में इनकी ब्यूटी-ई कॉमर्स कंपनी ने शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री से सबको चौंका दिया था.
अमृता देवी एक ऐसी स्वयं सहायता समूह के लीडर के रूप में उभरी, जिसने अपने गांव की महिलाओं को कृषि व्यवसाय में लीडिंग बनाया. बता दें कि वह जीविका महिला कृषि उत्पादन कंपनी लिमिटेड की निदेशक हैं, जिसमें लगभग 1,500 महिला सदस्य हैं. बिहार के एक गांव की महिला का इतनी बुलंदियां छूना वाकई में इंस्पिरेशनल है.
फॉर्च्यून पत्रिका द्वारा अंतरराष्ट्रीय व्यापार में दुनिया की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से एक कल्पना मोरापरिया सेक्सुअल मुद्दों पर सवाल उठाती थीं. वो बताती हैं कि पहले वो महिलाओं को केंद्र में रखकर होने वाली हर बहस से चिढ़ा करती थीं लेकिन अब वो इसमें हिस्सा लेती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़