Advertisement
trendingPhotos691199
photoDetails1hindi

PHOTOS: तस्वीरों में देखें गांव से निकले 'योगी' के CM बनने का सफर

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन है. हालांकि सीएम योगी अपनाा जन्मदिन नहीं मनाते. बड़ी संख्या में लोग उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं और वह उन्‍हें स्वीकार भी कर लेते हैं.

मजबूत इरादों के साथ प्रदेश का नेतृत्व

1/8
मजबूत इरादों के साथ प्रदेश का नेतृत्व

योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को प्रदेश के विधान सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत के यूपी के 21वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. तभी से मजबूत इरादों के साथ वो प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं. 

संन्यास से पहले का जन्मदिन नहीं मनाते

2/8
संन्यास से पहले का जन्मदिन नहीं मनाते

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन है.  उनका जन्म 5 जून 1972 को हुआ. हालांकि सीएम योगी पूर्वाश्रम (संन्यास से पहले) का जन्मदिन नहीं मनाते. बड़ी संख्या में लोग उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं और वह उन्‍हें स्वीकार भी कर लेते हैं.

1998 में वह पहली बार सांसद चुने गए

3/8
1998 में वह पहली बार सांसद चुने गए

1998 में वह पहली बार सांसद चुने गए. योगी आदित्यनाथ जब 12वीं लोकसभा में सांसद बनकर पहुंचे तब उनकी उम्र मात्र 26 साल थी.

बचपन से ही रहा अध्यात्म से लगाव

4/8
बचपन से ही रहा अध्यात्म से लगाव

योगी आदित्‍यनाथ (तब अजय सिंह बिष्ट के नाम से जाने जाते थे) बचपन से ही बहुत कुशाग्र और कर्मठ स्‍वभाव के थे. बचपन में ही उनका मन अध्‍यात्‍म की ओर भी झुकने लगा था. 

गुरु गोरखनाथ पर शोध

5/8
गुरु गोरखनाथ पर शोध

योगी आदित्‍यनाथ ने गढ़वाल विश्विद्यालय से गणित में बीएससी किया है. साल 1993 में गणित में एमएससी की पढ़ाई के दौरान अजय सिंह बिष्‍ट (संन्‍यास ग्रहण करने के बाद उनका नाम योगी आदित्‍यनाथ पड़ा), गुरु गोरखनाथ पर शोध करने के  लिए गोरखपुर आए और तत्‍कालीन गोरक्षपीठाधीश्‍वर महंत अवेद्यनाथ के संपर्क में आए.

गोरक्षपीठ के हैं उत्तराधिकारी

6/8
गोरक्षपीठ के हैं उत्तराधिकारी

योगी आदित्यनाथ साल 1994 में गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी बनाए गए थे. गोरक्षपीठाधीश्‍वर महंत अवेद्यनाथ ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. उत्तराधिकारी बनने के बाद उन्होंने अपना नाम बदला. वह योगी आदित्यनाथ बन गए. 

गौ सेवा से दिन की शुरुआत

7/8
गौ सेवा से दिन की शुरुआत

योगी आदित्यनाथ के दिन की शुरुआत गौ सेवा से होती है. 

लगातार चार बार गोरखपुर से रहे सांसद

8/8
लगातार चार बार गोरखपुर से रहे सांसद

इसके बाद आदित्यनाथ 1999, 2004, 2009 और 2014 में भी लगातार सांसद चुने जाते रहे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़