ये एक ऐसा शहर है जहां एक, दो नहीं पूरे 8 सांसदों का घर है और वे अक्सर यहां आते रहते हैं.
गोरखपुर लोक सभा क्षेत्र से भाजपा सांसद रवि किशन ने सिंघड़िया क्षेत्र में स्थायी आवास बना लिया है. वह अक्सर यहां आकर जनसुनवाई करते हैं.
बांसगांव से भाजपा सांसद कमलेश पासवान का घर भी यहीं है.
राज्य सभा सांसद व पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल का घर भी गोरखपुर में है. वह लंबे समय तक यहां विधान सभा क्षेत्र से विधायक रह चुके है और अब सांसद हैं.
राज्य सभा सांसद जय प्रकाश निषाद भी गोरखपुर में ही रहते हैं. वह चौरीचौरा विधान सभा क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं.
भाजपा के पंकज चौधरी महाराजगंज सीट से सांसद हैं लेकिन उनका घर गोरखपुर में है.
भाजपा के ही प्रवीण निषाद संतकबीरनगर से सांसद हैं. लेकिन उनका परिवार भी गोरखपुर में ही रहता है.
कुशीनगर से भाजपा सांसद विजय दुबे भी गोरखपुर में ही रहते हैं.
देवरिया से भाजपा सांसद रमापति राम त्रिपाठी भी गोरखपुर में रहते हैं.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्थायी निवास Lucknow में है. लेकिन गोरक्षपीठाधीश्वर के तौर पर जब वह यहां Gorakhpur आते हैं, तो गोरखनाथ मंदिर में ही उनका प्रवास होता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़