Advertisement
trendingPhotos844264
photoDetails1hindi

Uttarakhand: ग्लेशियर टूटने के 1 दिन बाद ऐसे हैं हालात, Photos में देखें तबाही का मंजर

चमोली: उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिले में रविवार को ग्लेशियर टूटने (Glacier Burst) के बाद आई त्रासदी के 24 घंटे बीत गए हैं. अब भी राहत और बचाव कार्य जारी है और लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है. हादसे के बाद अब तक 15 शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए हैं और 15 व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया है, जबकि स्थानीय प्रशासन के मुताबिक लगभग 170 लोग अब भी इस आपदा में लापता हैं.

ग्लेशियर टूटने के बाद आई बाढ़

1/10
ग्लेशियर टूटने के बाद आई बाढ़

उत्तराखंड के चमोली जिले के ऋषि गंगा में रविवार सुबह करीब 10 बजे ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटने से अचानक बाढ़ आ गई. गंगा की सहायक नदियों--धौली गंगा, ऋषि गंगा और अलकनंदा में बाढ़ से उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में दहशत फैल गयी और बड़े पैमाने पर तबाही हुई. एनटीपीसी की तपोवन-विष्णुगाड पनबिजली परियोजना और ऋषिगंगा परियोजना पनबिजली परियोजना को बड़ा नुकसान हुआ तथा उनके कई श्रमिक सुरंग में फंस गए.

हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत

2/10
हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत

हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. चमोली पुलिस ने बताया कि 14 शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए हैं.

रास्ता खोलने का प्रयास जारी

3/10
रास्ता खोलने का प्रयास जारी

चमोली पुलिस ने बताया कि टनल में फंसे लोगों के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है. जेसीबी की मदद से टनल के अंदर पहुंच कर रास्ता खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

मलबा हटाने में लगी जेसीबी मशीनें

4/10
मलबा हटाने में लगी जेसीबी मशीनें

तपोवन डैम के पास बनी सुरंग को खोलने के लिए मलबे को हटाने के वास्ते जेसीबी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है.

170 लोग अब भी लापता

5/10
170 लोग अब भी लापता

चमोली पुलिस ने बताया कि अब तक कुल 15 व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया है. आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडे ने बताया, 'हमने दूसरी टनल के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है, वहां करीब 30 लोगों के फंसे होने की सूचना है. आईटीबीपी के 300 जवान टनल को क्लियर करने में लगे हैं, जिससे लोगों को निकाला जा सके. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक 170 लोग इस आपदा में लापता हैं.

बचाव कार्य में लगे SDRF-ITBP जवान

6/10
बचाव कार्य में लगे SDRF-ITBP जवान

चमोली के तपोवन डैम के पास सुरंग में SDRF और ITBP के जवान बचाव कार्य में लगे हैं और लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है.

ITBP ने इस तरह की खुदाई

7/10
ITBP ने इस तरह की खुदाई

तपोवन डैम के पास सुरंग तक पहुंचने का रास्ता तलाशने के लिए ITBP के जवानों ने रविवार को इस तरह खुदाई की थी.

8/10

चमोली के तपोवन में सुरंग में फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है और सर्च ऑपरेशन में डॉग स्क्वायड को भी लगाया गया है.

टनल से लोगों को निकालने का काम जारी

9/10
टनल से लोगों को निकालने का काम जारी

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडे ने बताया कि हमने दूसरी टनल के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है, वहां करीब 30 लोगों के फंसे होने की सूचना है. आईटीबीपी के 300 जवान टनल को क्लियर करने में लगे हैं, जिससे लोगों को निकाला जा सके.

 

15 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

10/10
15 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

जेसीबी की मदद से टनल के अंदर पहुंच कर रास्ता खोलने का प्रयास किया जा रहा है. अब तक कुल 15 व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़