Zee News के खास प्रोग्राम #VijayiBhavaOnZee में लेफ्टिनेंट अंकित कुमार सिंह और उनके भाई उदय कुमार सिंह का मिलन हुआ.
भारतीय सेना के नए ऑफिसरों का हौसला बढ़ाने के लिए Zee News ने #VijayiBhavaOnZee कार्यक्रम का आयोजन किया. इस खास शो में लेफ्टिनेंट अंकित कुमार सिंह और उनके भाई उदय कुमार सिंह का मिलन हुआ.
वहीं लेफ्टिनेंट अंकित कुमार के भाई उदय कुमार ने कहा कि हम दोनों का बचपन से सपना था कि वो आर्मी में जाए. हमारे पिता भी भारतीय सेना में हैं. पिता जी का मानना है कि देश की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती है. काफी दिनों से अंकित घर नहीं आया है लेकिन हमें खुशी है कि वो ऑफिसर बन गया है.
लेफ्टिनेंट अंकित कुमार सिंह ने कहा, 'मैं चाहता था कि आज के दिन पासिंग आउट परेड में अपने मम्मी-पापा को सैल्यूट करूं. लेकिन कोरोना की वजह से ये नहीं हो पाया. फिर भी कोई बात नहीं, मुझे इस बात की खुशी है कि मेरे पिता आज मुझ पर गर्व कर रहे हैं.'
अंकित के भाई उदय कुमार ने बताया कि अंकित शुरुआत से ही मेहनती था, इसने जो सोचा वो कर लिया. ये कभी आराम नहीं करता था, एग्जाम के दिनों में रातभर पढ़ता रहता था, जब कभी सोने को कहो तो बोलता था कि एग्जाम के बाद आराम से सो लूंगा.
जवानों का हौसला बढ़ाते हुए अभिनेता संजय दत्त ने कहा कि परेड में सैनिकों के परिजन नहीं आ पाए, मैं आप लोगों का दर्द महसूस कर सकता हूं. मैं खुद आर्मी स्कूल से पढ़ा हूं तो समझता हूं कि ये कैसा मौका होता है. मैं जवानों से ये कहना चाहता हूं कि पूरा देश आपके साथ है. ये पूरा देश आपका परिवार है. हम आपको सैल्यूट करते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़