केरल: 20 मई को होगा एलडीएफ सरकार का शपथ ग्रहण समारोह, विजयन बनेंगे दूसरी बार मुख्यमंत्री
Advertisement
trendingNow1902411

केरल: 20 मई को होगा एलडीएफ सरकार का शपथ ग्रहण समारोह, विजयन बनेंगे दूसरी बार मुख्यमंत्री

140 नवनिर्वाचित विधायकों के अलावा राज्य के 29 सांसद, न्यायपालिका एवं मीडिया प्रतिनिधियों को भी इस कार्यक्रम का निमंत्रण भेजा जाएगा.

फाइल फोटो

तिरुवनंतपुरम: केरल में पिनराई विजयन के नेतृत्व में माकपा नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार का यहां सेंट्रल स्टेडियम में 20 मई को शपथ ग्रहण समारोह होगा. विजयन ने बताया कि कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए 20 मई को दिन के साढ़े तीन बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा.

स्टेडियम में होंगे 500 मेहमान

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्यमंत्री समेत 21 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे. विजयन के अनुसार, स्टेडियम में 500 आमंत्रित मेहमानों के बीच यह कार्यक्रम होगा , वैसे इस स्टेडियम में 50,000 लोगों के बैठने की जगह है. उन्होंने कहा कि 140 नवनिर्वाचित विधायकों के अलावा राज्य के 29 सांसद, न्यायपालिका एवं मीडिया प्रतिनिधियों को भी इस कार्यक्रम का निमंत्रण भेजा जाएगा.

एंट्री पास के बगैर अनुमति नहीं

एक आदेश में सरकार ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर प्रवेश पास से ही जाने दिया जाएगा तथा मंच पर एवं नीचे भी बैठने की व्यवस्था कोविड-19 नियमों के अनुसार होगी. आदेश के अनुसार कोविड निगेटिव प्रमाणपत्र या कोविड टीकाकरण का अंतिम प्रमाणपत्र दिखाने वालों को ही प्रवेश मिलेगा. विजयन ने हाल ही में विधानसभा चुनाव में वाममोर्चा को लगातार दूसरी जीत दिलाकर इतिहास रचा है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news