Trending Photos
नई दिल्ली: यूक्रेन-रूस विवाद पर प्रधानमंत्री मोदी एक उच्च स्तर की मीटिंग की. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बैठक में ऑपरेशन गंगा की सफलता का अपडेट लिया. बता दें कि विदेश मंत्रालय के अनुसार सभी भारतीयों को खारकीव से निकाल लिया गया है.
#WATCH | PM Modi chairs a high-level meeting on the #Ukraine issue. pic.twitter.com/o80S9rcBI4
— ANI (@ANI) March 5, 2022
प्रधानमंत्री मोदी रविवार से ऐसी कई बैठकों की अध्यक्षता कर चुके हैं. गौरतलब है कि केंद्र सरकार उन भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए प्रयासरत है जो यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वहां से निकलना चाहते हैं.
मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनके कैबिनेट सहयोगी पीयूष गोयल के अलावा कई शीर्ष नौकरशाह शामिल हुए. भारत ने अपने नागरिकों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ शुरू किया है और इस कवायद के समन्वय के लिए 4 केंद्रीय मंत्रियों को प्रधानमंत्री के विशेष दूत के रूप में यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा है.
आपको बता दें अब से कुछ देर पहले ही विदेश मंत्रालय ने कहा था, 'शनिवार को स्पेशल फ्लाइट के जरिए 3 हजार भारतीयों को यूक्रेन से वापस लाया गया. इन लोगों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों से एयरलिफ्ट करके भारत आने वाली स्पेशल फ्लाइट में बैठाया गया. अब तक स्पेशल फ्लाइट के जरिए 13 हजार 700 भारतीय सुरक्षित वापस लाए जा चुके हैं.'
यह भी पढ़ें: यूक्रेन को No Flying Zone घोषित क्यों नहीं कर रहा NATO? जानें क्या होता है इसका मतलब
विदेश मंत्रालय ने कहा खारकीव और सूमी को छोड़कर यूक्रेन से 10,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है. हम सूमी से लोगों को निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. पश्चिमी सीमाओं पर भारतीयों को कुछ और घंटों तक इंतजार करना होगा. लेकिन इतना भरोसा रखें कि आपको जल्द ही निकाल लिया जाएगा.
LIVE TV