Trending Photos
इंफाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मणिपुर की अपनी यात्रा के दौरान पारंपरिक वाद्ययंत्र (ढोल) पर हाथ आजमाया. पीएम मोदी 13 परियोजनाओं का उद्घाटन करने और ऐसी नौ और परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए आज मंगलवार को मणिपुर में थे. पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले मणिपुरवासियों को रोड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से लेकर मोबाइल कनेक्टिविटी औक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तक 4,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी.
यह भी पढ़ेंः अब बिना रिजर्वेशन ट्रेन का सफर! जानें इंडियन रेलवे की इस सुविधा का कैसे उठा सकते हैं फायदा
परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने मणिपुरी भाषा में अपना भाषण शुरू किया और लोगों को शांति और विकास का मार्ग दिखाया. इस दौरान उन्होंने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों और इससे लोगों को हुए लाभ पर प्रकाश डाला.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने मणिपुर में उनकी सरकार के आने के बाद हुए विकास की ओर इशारा किया और पिछली सरकारों के निकम्मेपन पर प्रकाश डाला.
पीएम मोदी ने 110 किलोमीटर में फैले पांच राष्ट्रीय राजमार्गों की आधारशिला रखी. इन राजमार्गों से सड़क संपर्क को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है जिसमें इम्फाल और सिलचर के बीच संपर्क सुनिश्चित करने के लिए एक स्टील ब्रिज भी शामिल है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में सामने आए कोरोना के 5 हजार से ज्यादा नए केस; 24 घंटे में 3 मौत
LIVE TV