ढोल देख खुद को रोक नहीं पाए पीएम मोदी, दिखाया अपने हाथों का 'मैजिक'
Advertisement
trendingNow11062891

ढोल देख खुद को रोक नहीं पाए पीएम मोदी, दिखाया अपने हाथों का 'मैजिक'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौर पर दिलचस्प नजारा देखने को मिला. पीएम मोदी ने वहां के पारंपरिक वाद्य यंत्र पर हाथ आजमाया और लोक कलाकारों से मुलाकात की.

ढोल देख खुद को रोक नहीं पाए पीएम मोदी, दिखाया अपने हाथों का 'मैजिक'

इंफाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मणिपुर की अपनी यात्रा के दौरान पारंपरिक वाद्ययंत्र (ढोल) पर हाथ आजमाया. पीएम मोदी 13 परियोजनाओं का उद्घाटन करने और ऐसी नौ और परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए आज मंगलवार को मणिपुर में थे. पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले मणिपुरवासियों को रोड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से लेकर मोबाइल कनेक्टिविटी औक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तक 4,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी.

  1. मणिपुर दौरे पर पीएम मोदी
  2. पीएम मोदी ने बजाया ढोल
  3. लोक कलाकारों से मिले पीएम

यह भी पढ़ेंः अब बिना रिजर्वेशन ट्रेन का सफर! जानें इंडियन रेलवे की इस सुविधा का कैसे उठा सकते हैं फायदा

पीएम मोदी ने मणिपुरी भाषा में शुरू किया भाषण

परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने मणिपुरी भाषा में अपना भाषण शुरू किया और लोगों को शांति और विकास का मार्ग दिखाया. इस दौरान उन्होंने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों और इससे लोगों को हुए लाभ पर प्रकाश डाला.

पीएम ने पिछली सरकारों को घेरा

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने मणिपुर में उनकी सरकार के आने के बाद हुए विकास की ओर इशारा किया और पिछली सरकारों के निकम्मेपन पर प्रकाश डाला.

मणिपुर को दी कई परियोजनाओं की सौगात

पीएम मोदी ने 110 किलोमीटर में फैले पांच राष्ट्रीय राजमार्गों की आधारशिला रखी. इन राजमार्गों से सड़क संपर्क को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है जिसमें इम्फाल और सिलचर के बीच संपर्क सुनिश्चित करने के लिए एक स्टील ब्रिज भी शामिल है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में सामने आए कोरोना के 5 हजार से ज्यादा नए केस; 24 घंटे में 3 मौत

इन परियोजनाओं का भी किया ऐलान:

  • 2,350 से अधिक मोबाइल टावर.
  • इंफाल में अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल की आधारशिला.
  • कियामगेई में डीआरडीओ के सहयोग से बनाया गया 200 बेड का नया कोविड अस्पताल.
  • मणिपुर की सबसे बड़ी पीपीपी पहल की आधारशिला.
  • मणिपुर इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स की आधारशिला.
  • अल्पसंख्यकों के लाभ के लिए प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत परियोजनाएं.
  • इंफाल स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इंफाल नदी (फेज़-1) पर पश्चिमी रिवरफ्रंट का विकास और थंगल बाजार (फेज़-1) में माल रोड का विकास.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news