अब बिना रिजर्वेशन ट्रेन का सफर! जानें इंडियन रेलवे की इस सुविधा का कैसे उठा सकते हैं फायदा
Advertisement
trendingNow11062859

अब बिना रिजर्वेशन ट्रेन का सफर! जानें इंडियन रेलवे की इस सुविधा का कैसे उठा सकते हैं फायदा

इंडियन रेलवे ने यात्रियों के लिए नई सुविधा शुरू की है. इस सुविधा के तहत आप ट्रेन में बिना रिजर्वेशन यात्रा कर सकते हैं. आइये आपको बताते हैं इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको क्या करना होगा..

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्लीः ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. इंडियन रेलवे ने नए साल पर यात्रियों के लिए एक खास सुविधा शुरू की है. इस सुविधा के शुरू होने से सामान्य यानी जनरल डिब्बों में अनारक्षित यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. दरअसल रेलवे ने 1 जनवरी 2022 से सामान्य श्रेणी में अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने की सुविधा शुरू की है. उत्तर रेलवे ने उन ट्रेनों की लिस्ट भी जारी की है जिसमें यात्रियों को यह सुविधा दी जाएगी. आइये आपको बताते हैं अनारक्षित टिकट पर किन ट्रेनों में यात्रा हो सकेगी.

  1. बिना रिजर्वेशन ट्रेन का सफर
  2. रेलवे ने फिर शुरू की सुविधा
  3. अभी कुछ ट्रेनों में ही है यह सुविधा

फॉलो करना होगा कोविड प्रोटोकॉल

इंडियन रेलवे ने सामान्य श्रेणी के कोच में अनारक्षित टिकट पर यात्रा की सुविधा शुरू करने के साथ ही यह भी कहा है कि यात्रा के दौरान लोगों को कोरोना के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. यानी लोगों के चेहरे पर मास्क होना चाहिए, सैनिटाइजेशन का ध्यान देना होगा और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह फॉलो करना होगा.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में सामने आए कोरोना के 5 हजार से ज्यादा नए केस; 24 घंटे में 3 मौत

कोरोना के चलते इस सुविधा पर लगाई गई थी रोक

अनारक्षित टिकट पर यात्रा की सुविधा पहले से ही है. लेकिन कोरोना काल में भीड़ पर काबू पाने के लिए इसे रेलवे की तरफ से बंद कर दिया गया था. अभी इस सुविधा को सिर्फ 20 ट्रेनों में शुरू किया गया है. अगर रेलवे को सबकुछ ठीक लगा तो इसे और भी ट्रेनों में शुरू किया जा सकता है.

अभी इन ट्रेनों में है यह सुविधा

1. ट्रेन नंबर- 12531 
रूट - गोरखपुर-लखनऊ
कोच - D12- D15 और DL1 

2. ट्रेन संख्‍या- 12532 
रूट - लखनऊ-गोरखपुर
कोच - D12-D15 एवं DL1 

3. ट्रेन संख्‍या- 15007 
रूट - वाराणसी सिटी-लखनऊ
कोच - डी8-डी9 

4. ट्रेन संख्‍या- 15008 
रूट - लखनऊ-वाराणसी सिटी
कोच - D8-D9 

5. ट्रेन संख्‍या- 15009 
रूट - गोरखपुर-मैलानी
कोच - D6-D7 DL1 एवं DA2

6. ट्रेन संख्‍या- 15010 
रूट - मैलानी-गोरखपुर
कोच - D6-D7 DL1 एवं DL 2 

7. ट्रेन संख्‍या- 15043 
रूट- लखनऊ-काठगोदाम
कोच - D5-D6 DL1 एवं DL2 

8. ट्रेन संख्‍या- 15044 
रूट - काठगोदाम-लखनऊ
कोच - D5-D6 DL1 एवं DL 2

9. ट्रेन संख्‍या-15053 
रूट - छपरा-लखनऊ
कोच - D7-D8 

10. ट्रेन संख्‍या- 15054 
रूट - लखनऊ-छपरा
कोच - D7-D8 

11. ट्रेन संख्‍या- 15069 
रूट - गोरखपुर-ऐशबाग
कोच - डी12-डी14 एवं डीएल1 

12. ट्रेन संख्‍या-15070 
रूट: ऐशबाग-गोरखपुर
कोच: D12-D14 एवं DL1 

13. ट्रेन संख्‍या- 15084 
रूट - फर्रूखाबाद-छपरा
कोच - D7-D8 

14. ट्रेन संख्‍या-15083 
रूट - छपरा-फर्रूखाबाद
कोच - D7-D8 

15. ट्रेन संख्‍या- 15103 
रूट: गोरखपुर-बनारस
कोच: डी14-डी15 

16. ट्रेन संख्‍या- 15104 
रूट - बनारस-गोरखपुर
कोच - D14-D15 

17. ट्रेन संख्‍या- 15105 
रूट - छपरा-नौतनवा
कोच - D12-D13 

18. ट्रेन संख्‍या- 15106 
रूट - नौतनवा-छपरा
कोच - D12-D13 

19. ट्रेन संख्‍या- 15113 
रूट - गोमती नगर-छपरा कचेरी
कोच - D8-D9 

20. ट्रेन संख्‍या- 15114 
रूट - छपरा कचेरी-गोमती नगर
कोच - D8-D9

यह भी पढ़ेंः पेट्रोल की तुलना में 40% कम लागत वाला ई-स्कूटर, बैटरी चार्ज करने की भी झंझट नहीं; जानें खासियत

1 जनवरी से रेलवे ने शुरू की ये सुविधा भी

रेलवे ने रिजर्वेशन से ही जुड़ी एक और सुविधा ग्राहकों के लिए शुरू की है. अगर आपके पास प्लेटफॉर्म टिकट है तो आप ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं. रेलवे के इस नियम के तहत आप आसानी से टिकट चेकर के पास जाकर अपना प्लेटफॉर्म टिकट दिखाकर आगे तक की यात्रा के लिए टिकट बनवा सकते हैं. TTE आपके गन्तव्य स्थल तक का टिकट बनाएगा वो भी बिना किसी जुर्माने के. यानी इस सुविधा से भी आपको यात्रा के लिए पहले से रिजर्वेशन कराने की जरूरत नहीं है. यह सुविधा ट्रेन के सभी कोच के लिए है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news