VIDEO: जानें संत की कौन सी कहानी सुनाकर पीएम मोदी ने राहुल गांधी के दावों पर साधा निशाना
Advertisement

VIDEO: जानें संत की कौन सी कहानी सुनाकर पीएम मोदी ने राहुल गांधी के दावों पर साधा निशाना

इस कहानी के जरिए उन्‍होंने राहुल गांधी की उस योजना पर निशाना साधा, जिसमें उन्‍होंने गरीबों को हर साल 72 हजार रुपए देने का चुनावी वादा किया है.

VIDEO: जानें संत की कौन सी कहानी सुनाकर पीएम मोदी ने राहुल गांधी के दावों पर साधा निशाना

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजधानी नई दिल्‍ली में मैं भी चौकीदार कार्यक्रम को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में उन्‍होंने चुनावों के मद्देनजर हर मुद्दे को छुआ. देश के कई हिस्‍सों से उनसे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सवाल पूछे. इसी दौरान उन्‍होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर उनकी घोषणाओं के लिए निशाना साधा. इसमें उन्‍होंने कहा किस तरह चुनावी फायदे के लिए विपक्ष रेवड़ियां बांट रहा है. इसके लिए उन्‍होंने लोगों को संत महात्‍मा वाली कहानी भी सुनाई.

इस कहानी के जरिए उन्‍होंने राहुल गांधी की उस योजना पर निशाना साधा, जिसमें उन्‍होंने गरीबों को हर साल 72 हजार रुपए देने का चुनावी वादा किया है.

पीएम मोदी का मैं भी चौकीदार कार्यक्रम देशभर में 500 स्थानों पर प्रसारित किया गया जहां भाजपा कार्यकर्ता, चौकीदार, व्यापारी, किसान सहित अन्य ने मोदी का संबोधन सुना और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनसे बातचीत की. बता दें कि 26 फरवरी को पाकिस्तान के अंदर घुस कर बालाकोट के पास जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय वायु सेना के बम गिराने के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया था.

पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अगले दिन भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की थी. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के एक काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारत ने जैश के शिविर पर हमला किया था.

input : Bhasha

Trending news