प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार को) पश्चिम बंगाल के कोलकाता पहुंच गए हैं. पीएम मोदी कोलकाता में पराक्रम दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. जान लें कि आज भारत में स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जन्म जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.
Trending Photos
कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार को) पश्चिम बंगाल के कोलकाता पहुंच गए हैं. पीएम मोदी कोलकाता में पराक्रम दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. जान लें कि आज भारत में स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जन्म जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.
पीएम मोदी ने कोलकाता पहुंचने से पहले ट्वीट किया कि पराक्रम दिवस कार्यक्रम में शामिल होने और नेताजी बोस को श्रद्धांजलि देने के लिए कोलकाता पहुंचने वाला हूं.
On the way to Kolkata to mark #ParakarmDivas and pay tributes to Netaji Bose. pic.twitter.com/DMV37FryT9
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2021
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम के शिवसागर में एक रैली को संबोधित किया. वहां भी पीएम मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बलिदान को याद करते हुए नमन किया.
जान लें कि केंद्र सरकार की तरफ से कोलकाता में आयोजित हो रहे पराक्रम दिवस के कार्यक्रम में शामिल होन के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी न्योता भेजा गया है. उन्हें वक्ता के तौर पर कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है.
बता दें कि 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक में स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस का जन्म हुआ था. केंद्र सरकार नेताजी के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के रूप में मना रही है.
LIVE TV