JNU में लगाई गई स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा, पीएम नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को करेंगे अनावरण
Advertisement
trendingNow1782112

JNU में लगाई गई स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा, पीएम नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को करेंगे अनावरण

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) परिसर में स्वामी विवेकानंद की एक आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है. पीएम नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को इसका औपचारिक उद्घाटन करेंगे. 

फ़ाइल फोटो

ई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) परिसर में स्वामी विवेकानंद की एक आदमकद प्रतिमा लगाई गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 12 नवंबर को इस प्रतिमा का अनावरण करेंगे. विश्वविद्यालय के कुलपति एम जगदीश कुमार ने रविवार को यह जानकारी दी.

कुमार ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 नवंबर को शाम 6:30 बजे विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा का वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अनावरण करेंगे. प्रतिमा के अनावरण से पहले स्वामी विवेकानंद पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.’

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत के सबसे बौद्धिक और आध्यात्मिक नेताओं में से एक रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को भारत में स्वतंत्रता, विकास, सद्भाव और शांति के अपने संदेशों से प्रेरित किया. बता दें कि विश्वविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद की इस प्रतिमा को जेएनयू के पूर्व छात्रों के सहयोग से स्थापित किया गया है.

(इनपुट- एजेंसी भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news