पीएम के सामने ड्रोन उड़ाएंगी महिलाएं, 1000 ‘नमो ड्रोन दीदी’ को मोदी देंगे खास गिफ्ट
Advertisement
trendingNow12150415

पीएम के सामने ड्रोन उड़ाएंगी महिलाएं, 1000 ‘नमो ड्रोन दीदी’ को मोदी देंगे खास गिफ्ट

PM Modi: पीएम मोदी आज दिल्ली में ‘सशक्त नारी-विकसित भारत’ कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में कई ‘नमो ड्रोन दीदी’ प्रधानमंत्री के सामने ड्रोन का प्रदर्शन भी करेंगी.

पीएम के सामने ड्रोन उड़ाएंगी महिलाएं, 1000 ‘नमो ड्रोन दीदी’ को मोदी देंगे खास गिफ्ट

PM Modi: पीएम मोदी आज दिल्ली में ‘सशक्त नारी-विकसित भारत’ कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में कई ‘नमो ड्रोन दीदी’ प्रधानमंत्री के सामने ड्रोन का प्रदर्शन भी करेंगी. इस कार्यक्रम में देशभर से 11 अलग-अलग जगहों से ‘नमो ड्रोन दीदी’ पीएम के सामने ड्रोन उड़ाकर नारी सशक्तिकरण का संदेश देंगी. पीएमओ ने बताया कि इस दौरान मोदी 1,000 ‘नमो ड्रोन दीदी’ को ड्रोन भी सौंपेंगे. 

'नमो ड्रोन दीदी' और 'लखपति दीदी' पहल

'नमो ड्रोन दीदी' और 'लखपति दीदी' पहल, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के बीच आर्थिक सशक्तिकरण और वित्तीय स्वायत्तता को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण का अभिन्न अंग है. इस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी कई ‘लखपति दीदी’ को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने ‘दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन’ के समर्थन से सफलता हासिल की है और अन्य स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को उनके उत्थान के लिए समर्थन दे रहे हैं और प्रेरित कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री प्रत्येक जिले में बैंकों द्वारा स्थापित बैंक लिंकेज शिविरों के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को रियायती ब्याज दरों पर लगभग 8,000 करोड़ रुपये का बैंक ऋण भी वितरित करेंगे. वह एसएचजी को लगभग 2,000 करोड़ रुपये का पूंजीकरण सहायता कोष भी वितरित करेंगे. 

112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी हरियाणा के गुरुग्राम भी जाएंगे. पीएमओ के एक अन्य बयान में कहा गया है कि दोपहर 12 बजे के आसपास वह देशभर में विस्तृत लगभग एक लाख करोड़ रुपये की 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. दिल्ली और गुरुग्राम के बीच एनएच-48 पर यातायात प्रवाह को बेहतर बनाने और भीड़भाड़ को कम करने में मदद के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन करेंगे. 

8 लेन वाला द्वारका एक्सप्रेसवे

आठ लेन वाले द्वारका एक्सप्रेसवे का 19 किलोमीटर लंबा ‘हरियाणा खंड’ लगभग 4,100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. इस खंड के तहत दो पैकेज शामिल हैं. पहले पैकेज के तहत दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से बसई रेल-ओवर-ब्रिज (आरओबी) तक की 10.2 किलोमीटर लंबी सड़क आती है. दूसरे पैकेज के तहत बसई रेल-ओवर-ब्रिज से खेड़की दौला तक 8.7 किमी लंबी सड़क आती है. 

पीएम कई परियोजनाओं को दिखाएंगे हरी झंडी

मोदी जिन अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें उत्तर प्रदेश में लगभग 4,600 करोड़ रुपये की लागत से विकसित लखनऊ रिंग रोड के तीन पैकेज, आंध्र प्रदेश में लगभग 2,950 करोड़ रुपये की लागत से विकसित एनएच-16 का आनंदपुरम-पेंडुर्थी-अनकापल्ली खंड, हिमाचल प्रदेश में लगभग 3,400 करोड़ रुपये का राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-21 का किरतपुर से नेरचौक खंड (दो पैकेज) कर्नाटक में 2,750 करोड़ रुपये का डोबास्पेट-हेस्कोटे खंड (दो पैकेज) और विभिन्न राज्यों में 20,500 करोड़ रुपये की 42 अन्य परियोजनाएं शामिल हैं. 

प्रधानमंत्री देशभर में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. वह जिन प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे उनमें आंध्र प्रदेश में 14,000 करोड़ रुपये के बेंगलुरु-कडप्पा-विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे के 14 पैकेज, कर्नाटक में 8,000 करोड़ रुपये के एनएच-748ए के बेलगाम-हुंगुंड-रायचूर खंड के छह पैकेज, हरियाणा में 4,900 करोड़ रुपये के शामली-अंबाला राजमार्ग के तीन पैकेज, पंजाब में 3,800 करोड़ रुपये के अमृतसर-बठिंडा कॉरिडोर के दो पैकेज और विभिन्न राज्यों में 32,700 करोड़ रुपये की अन्य परियोजनाएं शामिल हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news