PM मोदी बोले- Metro Project से आगरा में जुड़ रहा आधुनिकता का नया आयाम
Advertisement
trendingNow1801298

PM मोदी बोले- Metro Project से आगरा में जुड़ रहा आधुनिकता का नया आयाम

आगरा मेट्रो के दोनों कॉरिडोर पर 30 स्टेशन बनाए जाएंगे जिनमें सात मेट्रो स्टेशन अंडर ग्राउंड होंगे. इस परियोजना के जरिए टूरिस्ट स्पॉट जैसे ताजमहल, आगरा फोर्ट, सिकंदरा को रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से जोड़ा जाएगा. 

PM मोदी बोले- Metro Project से आगरा में जुड़ रहा आधुनिकता का नया आयाम

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण काम का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया. इस प्रोजेक्ट पर साढ़े 8 हजार करोड़ की लागत आने वाली है जो कि 5 साल में बनकर तैयार हो जाएगा. कार्यक्रम में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आगरा के पास बहुत पुरातन पहचान तो हमेशा रही है, अब इसमें आधुनिकता का नया आयाम जुड़ रहा है. सैंकड़ों वर्षों का इतिहास संजोए ये शहर अब 21वीं सदी के साथ कदमताल मिलाने के लिए तैयार हो रहा है. 

पीएम मोदी ने कहा, 'आगरा में स्मार्ट सुविधाएं विकसित करने के लिए पहले ही लगभग 1,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. पिछले साल जिस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का शिलान्यास करने का मुझे मौका मिला था, वो भी अब बनकर तैयार है.' 

पीएम मोदी ने विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा, 'वर्ष 2014 के बाद के छह वर्षों में देश में 450 किमी से ज्यादा मेट्रो लाइन देशभर में ऑपरेशनल हैं और लगभग 1000 किमी मेट्रो लाइन पर तेजी से काम चल रहा है. आधुनिक सुविधाएं और आधुनिका कनेक्टीविटी मिलने से पश्चिमी यूपी का ये सामर्थ्य और बढ़ रहा है. देश का पहला रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम मेरठ से दिल्ली के बीच बन रहा है. दिल्ली-मेरठ के बीच 14 लेन का एक्सप्रेस-वे भी जल्द ही इस क्षेत्र के लोगों को सेवा देने लगेगा.' 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news