पीएम मोदी ने 1.70 लाभार्थियों को बांटे ई-प्रॉपर्टी कार्ड, बोले- गांवों को मिलेगी नई उड़ान
Advertisement
trendingNow11001411

पीएम मोदी ने 1.70 लाभार्थियों को बांटे ई-प्रॉपर्टी कार्ड, बोले- गांवों को मिलेगी नई उड़ान

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम टीवी पर देखते हैं कि एमपी है, तो गजब है. एमपी गजब तो है ही। एमपी देश का गौरव भी है. एमपी में गति भी है और एमपी में विकास की ललक भी है.

पीएम मोदी ने स्वामित्व योजना के 1.70 लाख लाभार्थियों को ई-प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किया.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश में स्वामित्व योजना (SVAMITVA Yojana) के लाभार्थियों से बात की और 1.70 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को ई-प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किया. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) भी मौजूद रहे.

  1. 'गांव के लोगों की ताकत बनेगी पीएम स्वामित्व योजना'
  2. पीएम मोदी ने कहा- एमपी गजब तो है ही देश का गौरव भी है
  3. पीएम ने कहा कि गांव में उड़ने वाला ड्रोन देगा नई उड़ान

'एमपी गजब तो है ही देश का गौरव भी है'

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'हम टीवी पर देखते हैं कि एमपी है, तो गजब है. एमपी गजब तो है ही। एमपी देश का गौरव भी है. एमपी में गति भी है और एमपी में विकास की ललक भी है. लोगों के हित में कोई योजना बनती है, मध्य प्रदेश में उस योजना को जमीन पर उतारने के लिए दिन-रात एक कर दिया जाता है.'

'मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं प्रॉपर्टी कार्ड'

पीएम मोदी ने कहा, 'आज एमपी के 3 हजार गांवों के 1.7 लाख से अधिक परिवारों को मिला प्रॉपर्टी कार्ड उनकी समृद्धि का साथी बनेगा. ये लोग डिजि-लॉकर के माध्यम से अपने मोबाइल पर अपना प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं.' उन्होंने कहा, 'शुरुआती चरणों में स्वामित्व योजना को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक और राजस्थान के कुछ गांवों में लागू किया गया था. इन राज्यों में गांवों में रहने वाले करीब 22 लाख परिवारों के लिए प्रॉपर्टी कार्ड तैयार हो चुका है.'

कोरोना काल में गांव रहे बहुत आगे: पीएम

पीएम मोदी ने कहा, 'हमने कोरोना काल में देखा है कि कैसे भारत के गांवों ने मिलकर एक लक्ष्य पर काम किया, बहुत सतर्कता के साथ इस महामारी का मुकाबला किया. बाहर से आए लोगों के लिए रहने के अलग इंतजाम हों, भोजन और काम की व्यवस्था हो, वैक्सीनेशन से जुड़ा काम हो, भारत के गांव बहुत आगे रहे.'

'गांव के लोगों की ताकत बनेगी पीएम स्वामित्व योजना'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज मुझे लोगों की सेवा करते हुए 20 साल पूरे हो रहे हैं। मैं जब पहली बार मुख्यमंत्री बना तो उसके बाद पहला कार्यक्रम गरीब कल्याण मेला था. आज 20वें वर्ष के आखरी दिन भी मैं गरीबों के लिए आयोजित कार्यक्रम में जुड़ा हूं.' उन्होंने कहा, 'देश के गांवों को, गांवों की प्रॉपर्टी को, जमीन और घर से जुड़े रिकॉर्ड्स को अनिश्चितता और अविश्वास से निकालना बहुत जरूरी है. इसलिए पीएम स्वामित्व योजना, गांव के हमारे भाइयों और बहनों की बहुत बड़ी ताकत बनने जा रही है.'

'गांव में उड़ने वाला ड्रोन देगा नई उड़ान'

पीएम मोदी ने कहा, 'स्वामित्व योजना, सिर्फ कानूनी दस्तावेज देने की योजना नहीं है, बल्कि ये आधुनिक टेक्नॉलॉजी से देश के गांवों में विकास और विश्वास का नया मंत्र भी है. ये जो गांव-मोहल्ले में ड्रोन उड़ रहा है, वो भारत के गांवों को नई उड़ान देने वाला है.' उन्होंने कहा, ''बीते 6-7 वर्षों के हमारी सरकार के प्रयासों को देखें, तो हमने प्रयास किया है कि गरीब को किसी तीसरे व्यक्ति के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़े. आज खेती की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सीधे किसानों के बैंक खातों में पैसा भेजा जा रहा है.'

'कोरोना काल में 2 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कोरोना काल के बावजूद अभियान चलाकर हमने 2 करोड़ से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड भी दिए हैं. पशुपालन और मछली पालन करने वालों को भी इस योजना से हमने जोड़ा है. मुद्रा योजना में भी लोगों को अपना काम शुरू करने के लिए बैंकों से बिना गारंटी ऋण का अवसर दिया है. इस योजना के तहत पिछले 6 वर्षों में करीब 29 करोड़ ऋण दिए गए हैं, करीब 15 लाख करोड़ रुपये की ऋण राशि दी गई है.' उन्होंने कहा, 'ड्रोन टेक्नॉलॉजी से किसानों को, मरीजों को, दूर-दराज के क्षेत्रों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले, इसके लिए हाल ही में अनेक नीतिगत निर्णय लिए गए हैं. ड्रोन बड़ी संख्या में भारत में ही बने, इसमें भी भारत आत्मनिर्भर हो, इसके लिए PLI स्कीम भी घोषित की गई है.'

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news