Corona: दूसरी लहर के प्रकोप के बीच पीएम Narendra Modi का मंथन, डॉक्टरों से हुई चर्चा
Advertisement
trendingNow1902364

Corona: दूसरी लहर के प्रकोप के बीच पीएम Narendra Modi का मंथन, डॉक्टरों से हुई चर्चा

कोरोना वायरस (Corornavirus) से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से कई कदम उठाए गए हैं. खुद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश के स्वास्थ्य महकमे से जुड़े लोगों के सीधे संपर्क में हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न डॉक्टरों से कोविड-19 के वर्तमान हालात पर चर्चा की. संक्रमण की रफ्तार और मारक क्षमता को लेकर पिछले महीने अप्रैल से मचे हाहाकार के बीच धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. इसकी वजह देश के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और फ्रंटलाइन वर्कर्स का बुलंद हौसला और अनवरत परिश्रम है. 

  1. पीएम की डॉक्टरों के साथ चर्चा
  2. महामारी के हाल पर हुआ मंथन
  3. वर्तमान हालात की हुई समीक्षा

पीएम ने लिया जायजा

कोरोना से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से कई कदम उठाए गए हैं. खुद पीएम नरेंद्र मोदी देश के स्वास्थ्य महकमे से जुड़े लोगों के सीधे संपर्क में हैं. वो समय-समय पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों, डॉक्टरों, अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ हालात की समीक्षा और आगे उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा करते हैं. पीएम ने अपने मंथन के दौरान डॉक्टरों से कोरोना संकट के दौरान मिली सीख और इस स्थिति से निपटने को लेकर सुझावों पर भी चर्चा की.

ये भी पढ़ें- पुलिस रिमांड में पहुंचा ऑक्सीजन कालाबाजारी का आरोपी Navneet Kalra, क्राइम ब्रांच ने किया था गिरफ्तार

नहीं कम हो रहा डेथ टोल

गौरतलब है कि भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ कम हुई है लेकिन कोरोना मरीजों के मरने वालों का आंकड़ा यानी डेथ टोल में अभी तक गिरावट नहीं आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 3 लाख से कम नए कोरोना केस सामने आए हैं जबकि इसी दौरान 4100 से अधिक मरीजों की मौत हुई.

VIDEO-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news