नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) राम जन्मभूमि (Ram Mandir) और हनुमानगढी (Hanumangarhi) आकर दर्शन करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं. यह जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बुधवार को जारी बयान में दी गई.
Trending Photos
अयोध्या: नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) राम जन्मभूमि (Ram Mandir) और हनुमानगढी (Hanumangarhi) आकर दर्शन करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं.
यह जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बुधवार को जारी बयान में दी गई.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में लिखा गया भारत का भविष्य, भूमि पूजन का अलौकिक विश्लेषण
पीएम मोदी ने बुधवार को अयोध्या में भव्य एवं दिव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और इससे पहले हनुमानगढी मंदिर जाकर पूजा अर्चना की.
बयान में कहा गया कि पीम मोदी हनुमानगढी आने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं. श्रीराम जन्मभूमि आने वाले भी वे पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं.
बयान के अनुसार मंदिर के भव्य शुभारंभ में शामिल होने का सौभाग्य भी प्रधानमंत्री मोदी को मिला.
LIVE TV