देश में इस दिन से नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत, PM मोदी करेंगे उद्घाटन; ये रहा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow11010229

देश में इस दिन से नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत, PM मोदी करेंगे उद्घाटन; ये रहा शेड्यूल

Kushinagar International Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 20 अक्टूबर यानी आगामी बुधवार को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) का उद्घाटन करेंगे.

 

फाइल फोटो

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 20 अक्टूबर को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) का उद्धाटन करेंगे. प्रधानमंत्री के इस व्यस्त दौरे का शेड्यूल फाइनल हो चुका है. एसपीजी (SPG) समेत तमाम एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया है. ऐसे में क्या कुछ गतिविधियां रहेंगी उत्तर प्रदेश (UP) के कुशीनगर में और पीएम के इस दौरे का शेड्यूल क्या होगा आइए बताते हैं. 

  1. पीएम मोदी का कुशीनगर दौरा
  2. कार्यक्रम का शेड्यूल घोषित
  3. जानिए कितने बजे क्या होगा?
  4.  

पीएम मोदी का शेड्यूल

•सुबह 9.55 बजे- कुशीनगर एयरपोर्ट आगमन

•10.00 बजे से 10.40 तक- कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण 

•11.20 बजे- महानिर्वाण टेंपल हेलीपैड (MI-17 द्वारा)

•11.25 से-12.35 बजे तक- कार्यक्रम- महानिर्वाण मंदिर 

•12.40 बजे- महानिर्वाण मंदिर हेलीपैड से प्रस्थान (MI-17 द्वारा)

•1.10 बजे- बरवा जांगर हेलीपैड आगमन

•1.20 से 2.05 बजे तक- विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण/ जनसभा कार्यक्रम

•2.15 बजे- बरवा जांगर हेलीपैड से प्रस्थान (MI-17 द्वारा)

•2.45 बजे- कुशीनगर एयरपोर्ट से दिल्ली प्रस्थान

ये भी पढ़ें- Vegetable Price Hike: महंगाई ने बिगाड़ा देश भर की थाली का जायका, 100 रुपये में मिल रहा धनिया का 1 बंडल

कुशीनगर एयरपोर्ट की खासियत

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल जून में कुशीनगर हवाईअड्डे को अंतरराष्ट्रीय सुविधा (international airport) का दर्जा दिए जाने को मंजूरी दी थी. मंत्रिमंडल ने कहा था कि इससे महत्वपूर्ण बौद्ध स्थल के लिए आवागमन की सुविधा बेहतर होगी. अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के बाद यह राज्य का तीसरा अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा मुहैया करने वाला हवाईअड्डा बन जाएगा.

इस एयरपोर्ट के लोकार्पण के बाद पीएम की हवाई फ्लीट कुशीनगर पहुंचेगी. इस कार्यक्रम में श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ ही 115 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आएगा. इसमें कई बौद्ध भिक्षु रहेंगे. बता दें कि प्रधानंमत्री एक मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी करेंगे. 

 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news