PM मोदी ने कहा- सोचा नहीं था इतना बड़ा संकट आएगा, 2 गज दूरी का पालन करें
Advertisement
trendingNow1701845

PM मोदी ने कहा- सोचा नहीं था इतना बड़ा संकट आएगा, 2 गज दूरी का पालन करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' का शुभारंभ किया.

PM मोदी ने कहा- सोचा नहीं था इतना बड़ा संकट आएगा, 2 गज दूरी का पालन करें

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' का शुभारंभ किया. इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने उन लोगों से बात की, जो लॉकडाउन की वजह से अपने-अपने काम को छोड़कर, घर वापस आ गए और बेरोजगार हो गए. जिन लोगों ने अपना काम शुरू किया है, पीएम मोदी ने उनकी जमकर तारीफ की और उनका हौसला बढ़ाया.

  1. पीएम मोदी ने की योगी सरकार की तारीफ
  2. कहा- पिता के निधन के बाद भी सीएम योगी काम में जुटे रहे
  3. कहा- योगी सरकार ने हालात की गंभीरता को समझा

पीएम ने कहा, 'आज जब दुनिया में कोरोना का इतना बड़ा संकट है, तब उत्तर प्रदेश ने जो साहस दिखाया, जो सूझबूझ दिखाई, जो सफलता पाई, जिस तरह कोरोना से मोर्चा लिया, जिस तरह स्थितियों को संभाला, वो अभूतपूर्व है, प्रशंसनीय है.' 

ये भी पढ़ें- आतंक के सरगना के प्रति उमड़ा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का प्रेम, संसद में लादेन को बताया शहीद

उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि सीएम योगी के नेतृत्व में, जिस तरह आपदा को अवसर में बदला गया है, जिस तरह वो जी-जान से जुटे हैं, देश के अन्य राज्यों को भी इस योजना से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, वो भी इससे प्रेरणा पाएंगे.'

उन्होंने कहा, 'चाहें यूपी के डॉक्टर हों, पैरामेडिकल स्टाफ हों, सफाई कर्मचारी हों, पुलिसकर्मी हों, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हों, बैंक और पोस्ट ऑफिस के साथी हों, परिवहन विभाग के साथी हों, श्रमिक साथी हों, हर किसी ने पूरी निष्ठा के साथ अपना योगदान दिया है.' 

उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश के प्रयास और उपलब्धियां इसलिए विराट हैं, क्योंकि ये सिर्फ एक राज्यभर नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश दुनिया के कई देशों से बड़ा राज्य है. इस उपलब्धि को यूपी के लोग खुद महसूस कर रहे हैं, लेकिन आप अगर आंकड़े जानेंगे तो और भी हैरान हो जाएंगे.'

पीएम ने कहा, 'हम सभी ने अपने व्यक्तिगत जीवन में अनेक उतार-चढ़ाव देखे हैं. हमारे सामाजिक जीवन में कई कठिनाइयां आती रहती हैं. लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि पूरी दुनिया पर एक साथ इतना बड़ा संकट आ जाएगा. ऐसा संकट, जिसमें लोग चाहकर भी दूसरों की मदद नहीं कर पाए.'

पीएम ने कोरोना पर कहा, 'इसकी एक दवाई हमें पता है. ये दवाई है दो गज की दूरी. ये दवाई है- मुंह ढकना, फेसकवर या गमछे का इस्तेमाल करना. जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं बनती, हम इसी दवा से इसे रोक पाएंगे.'

पीएम मोदी ने कहा, 'पिता के निधन के बाद भी सीएम योगी काम में जुटे रहे. संकटकाल में योगी सरकार ने अच्छा काम किया और यूपी ने यूरोप के देशों से भी बेहतर काम किया.'

LIVE TV-

 

पीएम ने कहा, 'योगी सरकार ने देश को संकट से बचाया. यूपी में कोरोना से केवल 600 लोगों की जान गई, अगर बाकी देशों से तुलना करें तो ये आंकड़ा बहुत कम है. कोरोना से योगी सरकार ने 85 हजार लोगों की जान बचाई. यूपी सरकार ने गरीबों को फ्री में खाना दिया. योगी सरकार ने हालात की गंभीरता को समझा और यूपी के अस्पतालों में 1 लाख बेड का इंतजाम किया गया.'

Trending news