UP: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में BJP की बंपर जीत, PM Narendra Modi ने बताया जनता का आशीर्वाद
Advertisement
trendingNow1934286

UP: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में BJP की बंपर जीत, PM Narendra Modi ने बताया जनता का आशीर्वाद

UP District Panchayat President Election Result 2021: उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों के नतीजों से बीजेपी गदगद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी खुशी जाहिर की है.

फाइल फोटो.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों के नतीजे (UP Zila Panchayat Adhakshya Chunav Result) आ गए हैं. शनिवार को राज्‍य निर्वाचन आयोग ने 53 जिलों के परिणाम घोषित किये, वहीं इससे पहले मंगलवार को 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये थे. जिनमें से 21 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए वहीं एक सीट इटावा पर सपा प्रत्याशी निर्विरोध रहे. इस तरह भाजपा ने 75 में 67 सीटों पर जीत दर्ज की है.

सपा को मिलीं 5 सीटें

राज्‍य निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 53 जिलों में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग हुई और तीन बजे के बाद वोटों की गिनती शुरू हुई और देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिये गये. एटा, संत कबीर नगर, आजमगढ़ और बलिया में समाजवादी पार्टी, बागपत में राष्ट्रीय लोकदल, जौनपुर में निर्दलीय और प्रतापगढ़ में जनसत्ता दल की उम्मीदवार को जीत मिली. इनके अलावा, शेष सभी सीटें भारतीय जनता पार्टी समर्थित उम्मीदवारों ने जीती हैं. 

पीएम मोदी ने दी बधाई

स बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा, ‘यूपी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की शानदार विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद है. इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को जाता है. यूपी सरकार और भाजपा संगठन को इसके लिए हार्दिक बधाई'.

 

यह भी पढ़ें: UP जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव नतीजों को अखिलेश ने बताया 'जनादेश का अपहरण', अधिकारियों को दी चेतावनी

VIDEO

शाह, नड्डा ने भी किया ट्वीट

वहीं गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा की भव्य जीत पर योगी आदित्यनाथ और स्वतंत्र देव सिंह व सभी कार्यकर्ताओं को बधाई. नरेंद्र मोदी व योगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रदेश के किसान, गरीब व वंचित वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा कर प्रगति के नए मापदंड स्थापित करती रहेगी.’ नड्डा ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार लगातार सबके विकास के लिए काम रही है. यह जीत भाजपा की नीतियों पर जनता के विश्वास का प्रतीक है.’ 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news