PM Modi अहमदाबाद में ‘जेन-कैजान’ का करेंगे उद्घाटन, भारत-जापान के रिश्ते होंगे और मजबूत
Advertisement
trendingNow1929223

PM Modi अहमदाबाद में ‘जेन-कैजान’ का करेंगे उद्घाटन, भारत-जापान के रिश्ते होंगे और मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) AMA में जापानी जेन गार्डन (Zen Garden) और कैजान एकेडमी (Kaizen Academy) का उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, (फाइल फोटो)

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को अहमदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन (AMA) में जापानी जेन गार्डन (Zen Garden) और कैजान एकेडमी (Kaizen Academy) का उद्घाटन करेंगे. PMO द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे निर्धारित है.

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'कल, 27 जून एएमए, अहमदाबाद में एक जेन गार्डन और कैजान एकेडमी का उद्घाटन करेंगे. यह भारत और जापान के बीच घनिष्ठ संबंध को प्रदर्शित करने वाला एक और उदाहरण है.'

 

‘जेन-कैजान’ का क्या है मकसद

एएमए स्थित ‘जेन-कैजान’ का मकसद जापानी आर्ट, संस्कृति, प्राकृतिक छटा और आर्किटेक्चरल के विभिन्न तत्वों को दर्शाना है. एएमए स्थित जापान इन्फॉर्मेशन एंड स्टडी सेंटर और भारत-जापान फ्रेंडशिप एसोसिएशन (IJFA), गुजरात का संयुक्त प्रयास है जिसे जापान के हयोगो इंटरनेशनल एसोसिएशन (HIA) का समर्थन प्राप्त है.

भारत जापान के रिश्तों का महत्व

बता दें, मोदी सरकार के दौरान भारत जापान के रिश्तों को और बेहत बनाने के लिए लगातार प्रयास किए गए हैं. बीते दिनों शिंजो आबे ने अपनी बुक 'Utsukushii Kuni E' (टुवर्ड्स ए ब्यूटीफुल कंट्री) में आशा व्यक्त की 'यदि 10 वर्षों में जापान-भारत के संबंध जापान-US और जापान-चीन संबंधों से आगे बढ़ जाएं तो यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी.'

(INPUT: भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news