Trending Photos
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को अहमदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन (AMA) में जापानी जेन गार्डन (Zen Garden) और कैजान एकेडमी (Kaizen Academy) का उद्घाटन करेंगे. PMO द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे निर्धारित है.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'कल, 27 जून एएमए, अहमदाबाद में एक जेन गार्डन और कैजान एकेडमी का उद्घाटन करेंगे. यह भारत और जापान के बीच घनिष्ठ संबंध को प्रदर्शित करने वाला एक और उदाहरण है.'
Tomorrow, 27th June will inaugurate a Zen Garden and Kaizen Academy at AMA, Ahmedabad. This is yet another instance showcasing the close bond between India and Japan. https://t.co/lU6hICwVvB
— Narendra Modi (@narendramodi) June 26, 2021
एएमए स्थित ‘जेन-कैजान’ का मकसद जापानी आर्ट, संस्कृति, प्राकृतिक छटा और आर्किटेक्चरल के विभिन्न तत्वों को दर्शाना है. एएमए स्थित जापान इन्फॉर्मेशन एंड स्टडी सेंटर और भारत-जापान फ्रेंडशिप एसोसिएशन (IJFA), गुजरात का संयुक्त प्रयास है जिसे जापान के हयोगो इंटरनेशनल एसोसिएशन (HIA) का समर्थन प्राप्त है.
बता दें, मोदी सरकार के दौरान भारत जापान के रिश्तों को और बेहत बनाने के लिए लगातार प्रयास किए गए हैं. बीते दिनों शिंजो आबे ने अपनी बुक 'Utsukushii Kuni E' (टुवर्ड्स ए ब्यूटीफुल कंट्री) में आशा व्यक्त की 'यदि 10 वर्षों में जापान-भारत के संबंध जापान-US और जापान-चीन संबंधों से आगे बढ़ जाएं तो यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी.'
(INPUT: भाषा)
LIVE TV