मनमोहन सिंह के लिए PM Modi ने की प्रार्थना, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने AIIMS पहुंचकर जाना हाल
Advertisement
trendingNow11006750

मनमोहन सिंह के लिए PM Modi ने की प्रार्थना, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने AIIMS पहुंचकर जाना हाल

दो दिन पहले मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को बुखार आया था, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया. इस साल अप्रैल में मनमोहन सिंह कोरोना से संक्रमित भी हुए थे और एम्स में कुछ दिनों तक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी मिली थी.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को तबीयत खराब होने के बाद दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS Delhi) में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और एम्स कार्डियो टावर में डॉ. नितीश नायक के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.

  1. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती
  2. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स पहुंचकर जाना हाल
  3. पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स पहुंचकर जाना हाल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने गुरुवार को एम्स पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) से मुलाकात की और उनका हालचाल लिया. बताया जा रहा है कि मनमोहन सिंह को बुखार आया था, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर बुधवार को उन्हें एडमिट कराया गया था.

पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी ट्वीट कर मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मैं डॉ. मनमोहन सिंह जी के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

बुखार के बाद एम्स में भर्ती किए गए मनमोहन सिंह

दो दिन पहले मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को बुखार आया था, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया. साल 2009 में एम्स में उनकी हार्ट की बाईपास सर्जरी हुई थी. पिछले साल एक नई दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद भी मनमोहन सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था. कई दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी. इस साल अप्रैल में मनमोहन सिंह कोरोना से संक्रमित भी हुए थे और एम्स में कुछ दिनों तक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी मिली थी. पूर्व प्रधानमंत्री ने चार मार्च और तीन अप्रैल को कोरोना के टीकों की दो खुराक ली थी.

2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह

पहली बार साल 1971 में वाणिज्य मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार के रूप में भारत सरकार में शामिल हुए थे. इसके बाद साल 1991 से 1996 तक भारत के वित्त मंत्री रहे और फिर साल 2004 में देश के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिया. मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. वर्तमान में वह राजस्थान से राज्य सभा के सदस्य हैं.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news