Coronavirus Third Wave से पहले कितने सतर्क हैं लोग? Delhi Police की रिपोर्ट में मिला जवाब
Advertisement
trendingNow1944767

Coronavirus Third Wave से पहले कितने सतर्क हैं लोग? Delhi Police की रिपोर्ट में मिला जवाब

बीते तीन महीनों के आंकड़े बताते हैं कि इस दौरान 179058 चालान काटे गए. मास्क नहीं पहनने पर करीब 1.5 लाख लोगों के चालान हुए. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 24749 लोगों पर गाज गिरी. पब्लिक प्लेस पर थूकने पर 256 लोगों पर कार्रवाई की गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) के खतरे से पहले कोविड प्रोटोकॉल की रिपोर्ट तैयार की है. ये रिपोर्ट दिल्ली के 15 जिलों के धार्मिक स्थलों (Religious place) को लेकर तैयार की गई है. ज़ी न्यूज़ (Zee News) के पास ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट मौजूद है जिसमें सभी धर्मिक स्थलों में कोविड गाइडलाइंस का कितना पालन किया जा रहा है इसका हिसाब किया गया है.

  1. कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की कैसी हैं तैयारियां
  2. दिल्ली पुलिस ने लगाया अपनी सीक्रेट रिपोर्ट से अनुमान
  3. ज़ी न्यूज़ के पास मौजूद है पुलिस की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिरों, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारों में दिल्ली पुलिस की टीम ने सीक्रेट तौर पर जायजा लिया था. उस आधार पर ये रिपोर्ट बनाई गई है. ऐसे कई धर्म स्थलों में कई जगह कोविड-19 नियमों (Covid-19 Norms) का पालन होता हुआ नजर आया वहीं कुछ जगहों पर लोग बिना मास्क के नजर आए. 

ज़ी न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

दिल्ली के सीपी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर (Hanuman Temple CP) में रोजाना 30 से 40 श्रद्धालु आते हैं. यहां सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन नहीं हो रहा है. ज्यादातर श्रद्धालु मंदिर के अंदर  मास्क नहीं पहन रहे हैं. 

वहीं दिल्ली के प्रसिद्ध गुरुद्वारे बंगला साहिब में भी ये सोशल डिस्टेंसिंग धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बाहर तो लोग मास्क पहन रहे हैं लेकिन अंदर कुछ लोग बिना मास्क के आ रहे हैं. इसी तरह दिल्ली के दक्षिणी जिले में 2 मस्जिद, 3 मंदिर और 10 गुरुद्वारों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा है.

ये भी पढे़ं- World में सबसे ज्‍यादा समय तक लगातार COVID Positive रहा UK का यह 'Miracle Man', अब सुनाई अपने संघर्ष की कहानी

जामा मस्जिद में हुआ पालन

दिल्ली की जामा मस्जिद में शुक्रवार के दिन जुमे की नमाज के वक्त 50 से 60 लोग आते हैं. यहां पूरी तरह कोविड नियम का पालन हो रहा है. इसी तरह जामा मस्जिद के आस-पास मौजूद सभी धार्मिक स्थलों में आने वाले श्रद्धालुओं का हिसाब रखा जा रहा है. 

पूर्वी दिल्ली का हाल

दिल्ली के ईस्ट जिले यानी पूर्वी दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर समेत 4 बड़े मंदिर बंद हैं. कुछ छोटे मंदिर जरूर खुले हैं जहां कम लोग आ रहे हैं. वहीं 46 मस्जिदों में सिर्फ नमाज के वक्त ही केयर टेकर और इमाम नमाज पढ़ रहे हैं. वहीं शुक्रवार को सीमित संख्या में ही नमाजी आ रहे हैं. इसी तरह कोई मदरसा भी नहीं खुला है. गुरुद्वारों में भी सेवादार और केयरटेकर ही आ रहे हैं. दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में कोविड नियमों का पालन न होने पर 2 चर्च, 1 मस्जिद को बंद किया गया है.

ये भी पढ़ें- कम Age में ही Rich बन जाते हैं इन Zodiac Signs के लोग, क्‍या आप भी हैं शामिल हैं इन Lucky People में

दिल्ली के नॉर्थ-वेस्ट जिले में कार्रवाई

दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में कोविड नियमों का पालन न होने पर 2 चर्च, 1 मस्जिद को बंद किया गया है. वहीं दिल्ली के साउथ-ईस्ट जिले के कालका जी मंदिर में रोज 100-125 श्रद्धालु आते हैं यहां भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा है.

LIVE TV

 

Trending news