महाराष्ट्र : महागठबंधन को झटका, सभी 48 सीटों पर चुनाव लड़ेगा प्रकाश आम्बेडकर का मोर्चा
trendingNow1505845

महाराष्ट्र : महागठबंधन को झटका, सभी 48 सीटों पर चुनाव लड़ेगा प्रकाश आम्बेडकर का मोर्चा

आम्बेडकर की सोलापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ चुनाव लड़ने की संभावना है. 

महाराष्ट्र : महागठबंधन को झटका, सभी 48 सीटों पर चुनाव लड़ेगा प्रकाश आम्बेडकर का मोर्चा

मुंबई : दलित नेता प्रकाश आम्बेडकर ने मंगलवार को कहा कि उनका राजनीतिक मोर्चा महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा. उनके इस एलान से राज्य में कांग्रेस और राकांपा के बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन बनाने की कोशिशों को झटका लगा है. अकोला जिले में यह घोषणा करते हुये आम्बेडकर ने कहा कि बीजेपी विरोधी गठबंधन में शामिल होने के लिए कांग्रेस के साथ कोई बातचीत नहीं की जाएगी. 

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाने के लिए कई प्रस्ताव सामने आये लेकिन उसमें रोड़े आ गये. हम कांग्रेस नेतृत्व के साथ और बातचीत नहीं कर सकते.'

जब उनसे पूछा गया कि उनका संगठन वंचित बहुजन अगाडी कितने सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगा तो उन्होंने कहा कि हमने 22 उम्मीदवारों के नाम पहले ही घोषित कर दिये हैं और बाकी सीटों पर हम जल्दी ही नामों का ऐलान करेंगे. हम महाराष्ट्र में सभी 48 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

आम्बेडकर की सोलापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ चुनाव लड़ने की संभावना है. साल 2014 के चुनाव में यह सीट भाजपा के शरद बांसोडे के पास चली गई थी. 

गौरतलब है कि भारतीय संविधान का प्रारूप तैयार करने वाले डॉ.भीम राव आम्बेडकर के पोते प्रकाश आम्बेडकर ने भारिप बहुजन महासंघ के संस्थापक हैं. वे इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के साथ महाराष्ट्र में गठबंधन बना कर पूरे राज्य में रैलियां की हैं.

Trending news