इस राज्य के मुख्यमंत्री बोले, 'भगवान भी CM बन जाएं तो सबको जॉब नहीं दे सकते'
Advertisement
trendingNow1776667

इस राज्य के मुख्यमंत्री बोले, 'भगवान भी CM बन जाएं तो सबको जॉब नहीं दे सकते'

सावंत स्वयंपूर्ण मित्र योजना के तहत एक वेब कॉन्फ्रेंस में पंचायत के प्रतिनिधियों को संबोंधित कर रहे थे. इस योजना के तहत सरकारी अधिकारी प्रत्येक ग्राम पंचायत तक पहुंचेंगे. 

इस राज्य के मुख्यमंत्री बोले, 'भगवान भी CM बन जाएं तो सबको जॉब नहीं दे सकते'

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शनिवार को एक अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि भगवान भी चाहकर सबको सरकारी नौकरी नहीं दे सकते. सावंत ने कहा कि कल अगर भगवान भी मुख्यमंत्री बन जाएं तो उनके लिए ऐसा कर पाना संभव नहीं होगा. सावंत स्वयंपूर्ण मित्र योजना के तहत एक वेब कॉन्फ्रेंस में पंचायत के प्रतिनिधियों को संबोंधित कर रहे थे.

इस योजना के तहत सरकारी अधिकारी प्रत्येक ग्राम पंचायत तक पहुंचेंगे. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि क्षेत्र के भीतर उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल करके प्रत्येक गांव आत्मनिर्भर हो जाएं. सीएम ने कहा, ' उन बेरोजगारों की भी 8 से 10 हजार रुपये प्रति महीना आमदनी होनी चाहिए. गोवा में बहुत सारी जॉब्स हैं लेकिन बाहर से आए लोगों ने उनमें से कई सारी नौकरियां हासिल कर ली हैं. हमारे स्वयंपूर्ण मित्र बेरोजगारों को देहात के इलाकों में उपयुक्त जॉब दिलाने में मदद करेंगे.'

बता दें कि गोवा में बेरोजगारी दर इस समय 15.4 प्रतिशत पर पहुंची हुई है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ईसी महीने कंफेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज के एक समारोह में राज्य में तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी पर चिंता जताई थी. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news