Trending Photos
कोलकाता: पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) के बेटे अभिजीत मुखर्जी (Abhijit Mukherjee) तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए हैं. पिछले महीने अभिजीत मुखर्जी, कोलकाता में जब अभिषेक बनर्जी से भी मिले थे तभी से लगातार उनके TMC में जाने की चर्चाएं थीं.
अभिषेक बनर्जी से मुलाकात के बाद अभिजीत मुखर्जी के TMC में जाने की चर्चा तेज हुई तब वे बार-बार यही कहते रहे कि कांग्रेस में ही रहेंगे. बीते शुक्रवार को भी अभिजीत बनर्जी ने ट्वीट किया था कि 'मैंने इस बारे में किसी को नहीं बताया है', लेकिन बाद में इसे डिलीट कर दिया. उसके बाद अभिजीत बनर्जी का बयान आया कि वे कांग्रेस में ही रहेंगे और उनका टीएमसी या किसी दूसरी पार्टी में शामिल होनी की खबरें गलत हैं. लेकिन आखिरकार आज अभिजीत मुखर्जी TMC में शामिल हो ही गए.
Former President Pranab Mukherjee's son Abhijit Mukherjee joins Trinamool Congress in Kolkata pic.twitter.com/LVLPdzpVCt
— ANI (@ANI) July 5, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले हफ्ते जब अभिजीत मुखर्जी टीएमसी के कुछ नेताओं से मिले थे. तभी यह पटकथा लिखी जा चुकी थी. कहा जा रहा है कि टीएमसी अभिजीत मुखर्जी को जंगीपुर विधान सभा सीट दे सकती है. टीएमसी में शामिल होने के बाद अभिजीत मुखर्जी ने कहा, ममता बनर्जी ने जिस तरह बीजेपी की हालिया सांप्रदायिक लहर को रोका, मुझे विश्वास है कि भविष्य में वह दूसरों के समर्थन से पूरे देश में ऐसा कर पाएंगी. साथ ही उन्होंने कहा, प्राथमिक सदस्यता के अलावा मुझे कांग्रेस पार्टी में कोई पद नहीं मिला था इसलिए, मैं एक सैनिक के रूप में टीएमसी में शामिल हुआ हूं और पार्टी के निर्देशों के अनुसार काम करूंगा. अखंडता और धर्मनिरपेक्षता बनाए रखने के लिए काम करूंगा.
यह भी पढ़ें: अगर संघ मानता है कि लिंचिंग हो रही है तो यह करवा कौन रहा है? ओवैसी का भागवत पर पलटवार
अभिजीत मुखर्जी भले ही टीएमसी में शामिल हो गए हैं लेकिन उनका परिवार इस फैसले से नाखुश है. अभिषेक बनर्जी की बहन और प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस फैसले को दुखद बताया है. शर्मिष्ठा ने ट्वीट किया है, .दुखद'.
SAD!!!
— Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) July 5, 2021
LIVE TV