राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय खाद्य संस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को अब खाद्य संस्करण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय खाद्य संस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. उनकी जगह केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को खाद्य संस्करण विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौपा गया है.
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से संसद में पेश कृषि बिलों पर आपत्ति जताते हुए अकाली दल बादल विरोध कर रहा है. इसी मुद्दे पर अकाली दल बादल की ओर से मोदी सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने गुरुवार को राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपा था. जिसे राष्ट्रपति कार्यालय ने मंजूर कर लिया है. राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक नरेंद्र सिंह तोमर नई व्यवस्था होने तक अब खाद्य संस्करण मंत्रालय का कामकाज भी देखेंगे.
ये भी देखें-