प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संक्रमित ट्रंप के ठीक होने की कामना की
Advertisement
trendingNow1758457

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संक्रमित ट्रंप के ठीक होने की कामना की

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'फर्स्ट लेडी और मैं कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं. हम अपना क्वारंटीन और रिकवरी प्रक्रिया फौरन शुरू करेंगे. हम मिलकर इससे उबर जाएंगे.'

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनकी पत्नी व देश की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.

  1. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर यह जानकारी दी
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
  3. देश की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर यह जानकारी दी, जिसके बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'अपने मित्र डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला के शीघ्र स्वस्थ होने और उनकी अच्छी सेहत की कामना करता हूं.' 

इससे पहले ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'फर्स्ट लेडी और मैं कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं. हम अपना क्वारंटीन और रिकवरी प्रक्रिया फौरन शुरू करेंगे. हम मिलकर इससे उबर जाएंगे.' (इनपुट आईएएनएस)

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news