हम छेड़ते नहीं हैं, लेकिन किसी ने छेड़ा तो फिर छोड़ते भी नहीं हैं : PM मोदी
Advertisement
trendingNow1493246

हम छेड़ते नहीं हैं, लेकिन किसी ने छेड़ा तो फिर छोड़ते भी नहीं हैं : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्‍ली में नेशनल कैडेट कॉर्प्‍स (एनसीसी) की रैली में हिस्‍सा लिया.

एनसीसी रैली में बोले पीएम मोदी. फोटो BJP

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्‍ली में नेशनल कैडेट कॉर्प्‍स (एनसीसी) की रैली में हिस्‍सा लिया. यहां उन्‍हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्‍होंने रैली को संबोधित करते हुए सेना के पराक्रम और देश की सुरक्षा पर बात की. उन्‍होंने कहा कि आने वाले समय में हर वो कड़ा और बड़ा फैसला लिया जाएगा, जो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए जरूरी है. वहीं उन्‍होंने देश पर नजर डालने वाले दुश्‍मनों को सावधान करते हुए कहा कि हमारी सेना ने ये स्पष्ट संदेश दिया है कि हम छेड़ते नहीं हैं, लेकिन किसी ने छेड़ा तो फिर छोड़ते भी नहीं हैं. 

पीएम मोदी इस दौरान कहा कि स्वच्छ भारत अभियान हो, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान हो, पर्यावरण से जुड़े मुद्दे हों, जन-जागरण के ऐसे अनेक मुद्दों को लेकर एनसीसी के कैडेट्स ने प्रशंसनीय कार्य किए हैं.

fallback
फोटो ANI

उन्‍होंने कहा कि हम शांति के प्रबल समर्थक हैं लेकिन राष्ट्र की रक्षा के लिए कोई भी कदम उठाने से चूकेंगे नहीं. आज पूरा विश्व कह रहा है कि भारत ना सिर्फ संभावनाओं से भरा हुआ देश है, बल्कि उनको साकार भी कर रहा है.

Trending news