हम छेड़ते नहीं हैं, लेकिन किसी ने छेड़ा तो फिर छोड़ते भी नहीं हैं : PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में नेशनल कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) की रैली में हिस्सा लिया.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में नेशनल कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) की रैली में हिस्सा लिया. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए सेना के पराक्रम और देश की सुरक्षा पर बात की. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हर वो कड़ा और बड़ा फैसला लिया जाएगा, जो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए जरूरी है. वहीं उन्होंने देश पर नजर डालने वाले दुश्मनों को सावधान करते हुए कहा कि हमारी सेना ने ये स्पष्ट संदेश दिया है कि हम छेड़ते नहीं हैं, लेकिन किसी ने छेड़ा तो फिर छोड़ते भी नहीं हैं.