Wrestler Protest: नहीं मिली FIR की कॉपी, बेटियों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचीं प्रियंका, पूछा- आरोपी को क्यों बचा रही सरकार?
Advertisement
trendingNow11672809

Wrestler Protest: नहीं मिली FIR की कॉपी, बेटियों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचीं प्रियंका, पूछा- आरोपी को क्यों बचा रही सरकार?

Jantar Mantar Protest: जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों (Wrestlers) को अब सियासी दलों का साथ मिलना शुरू हो गया है. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज जंतर-मंतर पहुंचीं और सरकार पर निशाना साधा. आज सीएम केजरीवाल भी धरना स्थल पर पहुंच सकते हैं.

Wrestler Protest: नहीं मिली FIR की कॉपी, बेटियों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचीं प्रियंका, पूछा- आरोपी को क्यों बचा रही सरकार?

Priyanka Gandhi Protest: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंच चुकी हैं. प्रियंका गांधी, WFI के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ पहलवानों के साथ धरने पर बैठ गई है. बता दें कि पहलवान पहले ही कह चुके हैं कि इस बार वे नेताओं को अपने धरने में आने से नहीं रोकेंगे. जो भी इस लड़ाई में हमारा साथ देना चाहता है, दे सकता है. जान लें कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों की धरना 7वें दिन भी जारी है. प्रियंका गांधी ने पहलवानों से बात की. कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा भी धरने में शामिल हुए. बताया जा रहा है कि आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी जंतर-मंतर पर पहुंचेंगे.

प्रियंका गांधी के सवाल

प्रियंका गांधी ने कहा कि 2 एफआईआर दर्ज हुईं, लेकिन उनकी कॉपी अभी तक नहीं मिली हैं. एफआईआर में क्या लिखा है ये नहीं बताया जा रहा है. ये लड़कियां जब मेडल जीतकर आती हैं तो सब तारीफ करते हैं. लेकिन, आज जब ये सड़क पर इंसाफ के लिए बैठी हैं तो कोई सुनने वाला नहीं है. अभी तक WFI चीफ का इस्तीफा नहीं हुआ है. जांच चल रही है लेकिन उनको पद से हटाया नहीं गया है.

WFI चीफ के खिलाफ 2 FIR दर्ज

बता दें कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर दो एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. बृजभूषण सिंह पर दिल्ली में पॉक्सो एक्ट के तहत भी केस दर्ज हुआ है. इस बीच, दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों ने उन्हें परेशान किए जाने का आरोप लगाया है.

बजरंग पुनिया ने लगाया ये आरोप

पहलवान बजरंग पुनिया ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस धरना खत्म कराना चाहती है. उन्होंने धरना स्थल की बिजली, पानी काटने का भी आरोप लगाया गया है. साथ ही ये भी आरोप लगाया है कि उन्हें खाना अंदर नहीं ले जाने दिया जा रहा है. बजरंग पुनिया ने कहा है कि जब तक इंसाफ नहीं मिलता वे धरने पर बैठे रहेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news