Priyanka Gandhi के बेटे Raihan Vadra ने करियर को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- नहीं जानता जिंदगी कहां ले जाएगी
Advertisement
trendingNow1940955

Priyanka Gandhi के बेटे Raihan Vadra ने करियर को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- नहीं जानता जिंदगी कहां ले जाएगी

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा (Raihan Vadra) ने अपने करियर को लेकर कहा कि, 'मैं नहीं जानता जिंदगी कहां ले जाएगी, लेकिन लोगों से जुड़ने के लिए कैमरे का इस्तेमाल करूंगा.

फोटो साभार: ट्विटर @priyankagandhi.

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के पुत्र रेहान राजीव वाड्रा (Raihan Vadra) ने कहा है कि उन्हें नहीं पता कि आगे जिंदगी उन्हें किस दिशा में ले जाएगी. लेकिन इतना तय है कि भविष्य में वह जो भी करेंगे, उसमें फोटोग्राफी (Photography) का अहम किरदार होगा.

  1. रेहान वाड्रा ने अपने करियर को लेकर दिया बड़ा बयान
  2. बोले- नहीं जानता जिंदगी कहां ले जाएगी पर कैमरा मेरा पैशन
  3. बीकानेर हाउस में पहले फोटो एग्जीबिशन के दौरान दिया बयान 

सामने आई पहली फोटो एग्जीबिशन

नेहरू-गांधी परिवार से ताल्लुक रखने वाले किसी भी सख्स के लिए आमतौर पर यह धारणा होती है कि उसकी जिंदगी से राजनीति का जुड़ाव जरूर होगा. हालांकि 20 वर्षीय रेहान कहते हैं कि वह लोगों से जुड़ने के लिए कैमरे के लेंस का इस्तेमाल करना चाहेंगे, और जीवन को लेकर अपनी समझ को आगे बढ़ाना चाहेंगे. उन्होंने अपनी पहली फोटो प्रदर्शनी ‘डार्क परसेप्शन-एन एक्पोजिशन ऑफ स्पेस, लाइट एंड टाइम’ की शुरुआत की है. फोटोग्राफी का जुनून रखने वाले रेहान द्वारा ली गई 40 से अधिक तस्वीरें इस प्रदर्शनी का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें:- Alert! भारत में 4 जुलाई से शुरू हुई Corona की तीसरी लहर, Hyderabad के साइंटिस्‍ट ने किया दावा

रेहान ने फोटोग्राफी को बताया पैशन

इस फोटो प्रदर्शनी से इतर रेहान वाड्रा ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि भविष्य में जिंदगी कहां लेकर जाएगी. सिर्फ यह जानता हूं कि मैं फिलहाल फोटोग्राफी पर पूरा ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं.' दिल्ली में पैदा हुए और दिल्ली, देहरादून और लंदन में पढ़ाई करने वाले रेहान का कहना है कि वह अपनी फोटोग्राफी के जरिए लोगों पर ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या वह प्रशिक्षित फोटोग्राफर हैं तो उन्होंने कहा कि बचपन में मां से कुछ गुण लेने और न्यूयॉर्क में दो सप्ताह का कोर्स करने के अलावा उन्होंने इस क्षेत्र में कोई बड़ी औपचारिक शिक्षा हासिल नहीं है.

10 साल की उम्र से कर रहें फोटोग्राफी 

रेहान बताते हैं कि, 'मैंने 10 साल की उम्र से फोटोग्राफी शुरू की. जंगल ने मुझे हमेशा आकर्षित किया है, और मेरे द्वारा ली गई शुरुआती तस्वीरें भी वन और वन्यजीवों से संबंधित हैं.' बाद में मैं लंदन पढ़ाई करने के लिए चला गया और वहां जंगल जाना मुश्किल था. ऐसे में मेरी तस्वीरों का मिजाज बदल गया और मैं स्ट्रीट फोटोग्राफी, कार्यक्रमों से संबंधित फोटोग्राफी और जीवन से जुड़ी फोटोग्राफी की तरफ मुड़ गया.'

ये भी पढ़ें:- अब 60 नहीं, 40 की उम्र में भी ले सकेंगे पेंशन, LIC लेकर आया जबरदस्त प्लान

अंधेरे में फॉलो हो सकती है इमैजिनेशन!

अपनी फोटो प्रदर्शनी के बारे में उन्होंने कहा कि अंधेरे में आप कोई राय नहीं बना सकते और आप अपनी कोई भी सोच विकसित करने के लिए स्वतंत्र हैं. अंधेरापन एक आजादी है और धारणा एक कारागार की तरह है. उनकी यह फोटो प्रदर्शनी गत रविवार से बीकानेर हाउस में आरंभ हुई है और यह 17 जुलाई तक चलेगी.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news