Prophet Muhammad Row: पैगंबर विवाद में इस मुस्लिम इंजीनियर ने ऐसा क्या लिखा कि भड़क गए कट्टरपंथी? कलमा पढ़वाकर मंगवाई माफी
Advertisement
trendingNow11219008

Prophet Muhammad Row: पैगंबर विवाद में इस मुस्लिम इंजीनियर ने ऐसा क्या लिखा कि भड़क गए कट्टरपंथी? कलमा पढ़वाकर मंगवाई माफी

Prophet Muhammad Row Latest Updates: पैगंबर मोहम्मद के कथित अपमान के मामले में कट्टरपंथियों को सच्चाई बताना मुंबई के एक मुस्लिम इंजीनियर को भारी पड़ गया. हजारों कट्टरपंथियों की भीड़ ने उनका घर घेरकर माफी मंगवाई और फिर कलमा पढ़वाया. 

हाथ जोड़कर माफी मांगते साद अशफाक अंसारी

Prophet Muhammad Row Latest Updates: बीजेपी लीडर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगंबर मोहम्मद के कथित अपमान पर दिए गए बयान पर देशभर में बवाल मचा हुआ है. इस्लामिक कट्टरपंथी जगह-जगह तोड़फोड़ और दंगा कर रहे हैं. वहीं अब मुस्लिम समाज से नूपुर शर्मा के फेवर में आवाज उठी है. महाराष्ट्र में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे एक मुस्लिम छात्र ने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट में छात्र ने कहा कि नूपुर ने आखिर ऐसा क्या कह दिया, जिसे इतना बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा है. 

'क्या आप अपनी 6 साल की बेटी की शादी अधेड़ से करेंगे?'

नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन करने वाले इस मुस्लिम छात्र का नाम साद अशफाक अंसारी (Saad Ashfaq Ansari) है और वे महाराष्ट्र में मुंबई से सटे भिवंडी के केसरबाग इलाके में रहते हैं. साद अशफाक अंसारी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर पैगंबर विवाद का उल्लेख करते हुए लिखा, '50 साल की उम्र वाले एक आदमी का 6-9 साल वाली बच्ची से शादी करना खुले तौर पर बाल शोषण है. मुझे नहीं पता कि आप लोग इसका समर्थन कैसे और क्यों करते हैं. जरा सोचिए, क्या आप अपनी 6 साल की बेटी की शादी किसी 50 साल के आदमी से करने को तैयार होंगे. इसके बारे में जरा सोचो.'

ये भी पढ़ें- Prophet Row: प्रदर्शन करने वाले प्रवासियों पर कुवैत सरकार का एक्शन, वापस भेजे जाएंगे भारत

'आतंकवाद फैलाने वाले धर्मों को त्यागो और इंसान बनो'

अशफाक (Saad Ashfaq Ansari) ने आगे लिखा, 'अब बड़े हो जाओ यारों. दुनिया में आतंकवाद फैलाने वाले धर्मों को त्यागो और इंसान बनो. ऐसा करना ज्यादा मुश्किल नहीं है, बस इसके लिए हिम्मत चाहिए. मुझे पता है कि इस पोस्ट के बाद मुझे कितनी नफरत मिलेगी और काफी लोग मुझे गलत समझेंगे. फिर भी मैं इसके लिए तैयार हूं क्योंकि आप लोग इस मामले में बच्चे हैं और कुछ भी समझने को तैयार नहीं हैं.' 

हजारों कट्टरपंथियों ने घर घेरकर पढ़वाया कलमा

साद अशफाक अंसारी (Saad Ashfaq Ansari) की यह पोस्ट इस्लामिक कट्टरपंथियों को नागवार गुजरी. कांग्रेस के नगरसेवक के नेतृत्व में शनिवार को हजारों कट्टरपंथियों ने उसका घर घेर लिया और मारपीट करते हुए उनसे माफी मांगने को कहा. इसके साथ ही उन्हें दोबारा कलमा पढ़ने को कहा गया. उनके दबाव में साद ने वह सब कर दिया. इसके बावजूद कट्टरपंथी शांत नहीं हुए और थाने में उनके खिलाफ शिकायत दी. जिसके बाद पुलिस ने साद के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया. साद ने कहा कि उन्होंने यह पोस्ट किसी खास मजहब के लिए नहीं लिखी थी. वह सभी धर्मों के कट्टरपंथियों से अपील करना चाहते थे लेकिन उसके प्रयास को गलत समझा गया. 

ये भी पढ़ें- President Election 2022: अगर ये नेता राष्ट्रपति बना तो देश में बढ़ेगा आतंकवाद, बोले बीजेपी MP दिलीप घोष

नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के जीवन पर उठाए थे सवाल

बता दें कि बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने एक टीवी डिबेट में शिवलिंग पर सवाल उठाए जाने के बाद मौलाना को तीखा जवाब दिया था. नूपुर शर्मा ने कहा था कि वे हिंदुओं के देवी-देवताओं पर सवाल उठाना बंद करें वर्ना वे भी ये बताने को मजबूर हो जाएंगी कि 50 साल के पैगंबर मोहम्मद ने 6 की बच्ची से निकाह और 9 साल की उम्र में संभोग किया था. नूपुर ने कहा था कि वे यह अपनी ओर से नहीं कह रही हैं बल्कि ये सब हदीसों में बताया गया है. उनके इस बयान को पैगंबर मोहम्मद का अपमान बताते हुए कट्टरपंथी देश-दुनिया में बवाल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - West Bengal Violence: बंगाल में हिंसा के बाद BJP ने की केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग, TMC को घेरा

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news