इस शख्स ने रची पुलवामा जैसे हमले की साजिश? साल भर से चल रही थी प्लानिंग
Advertisement
trendingNow1687952

इस शख्स ने रची पुलवामा जैसे हमले की साजिश? साल भर से चल रही थी प्लानिंग

ये आतंकी शोपियां के शरतपोरा गांव का रहने वाला है. वह आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा है और जुलाई 2019 से घाटी में एक्टिव है. 

इस शख्स ने रची पुलवामा जैसे हमले की साजिश? साल भर से चल रही थी प्लानिंग

नई दिल्ली: सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह जिस सफेद रंग की कार को कंट्रोल ब्लास्ट करके उड़ा दिया जानकारी के मुताबिक वह कार हिदायतुल्लाह मलिक नाम के शख्स की है. उसके पिता का नाम एबी मलिक है. बताया जा रहा है कि ये आतंकी शोपियां के शरतपोरा गांव का रहने वाला है. वह आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा है और जुलाई 2019 से घाटी में एक्टिव है. बता दें कि कश्मीर पुलिस पहले ही कह चुकी है कि इस साजिश के पीछे मुख्य रूप से जैश-ए-मोहम्मद का हाथ था जिसमें हिजबुल मुजाहिदीन भी उसकी मदद कर रहा था. 

बता दें कि गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने जिस सफेद रंग की कार को कंट्रोल ब्लास्ट करके उड़ाया उसमें आतंकवादी विस्फोटक भरकर ले जा रहे थे. आतंकी, पुलवामा जैसे हमले को दोहराना चाहते थे. कार में चालीस से पचास किलो विस्फोटक रखा हुआ था. बम स्वाड ने जब कार को ब्लास्ट किया तो उसका मलबा 50 मीटर ऊपर तक उड़ा. इस दौरान आसपास के इलाकों को खाली करवा दिया गया था. 

ये भी पढ़ें- कश्मीर में टला बड़ा हादसा, पुलवामा को दहलाना चाहते थे आतंकी; कार में रखा था विस्फोटक

दरअसल सुरक्षाबलों के पास पिछले एक हफ्ते ये इनपुट मिला था कि जैश ए मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी, पुलवामा जैसे किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं. जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF के साथ-साथ सेना भी अलर्ट पर थी. बुधवार की रात को पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन जब ये कार नहीं रुकी तो पुलिस ने फायरिंग की. लेकिन आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर कार को हाइवे पर ही छोड़कर भाग गया. 

जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बम डिस्पोजल स्वाड को बुला लिया. सुबह जब ये स्वाड मौके पर पहुंची तो उसे कार के अंदर विस्फोटक मिले. इस बड़ी आतंकवादी साजिश को नाकाम करने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इससे जुड़े कई खुलासे किए हैं. 

जैसे कि सफेद रंग की इस सैन्ट्रो कार का रजिस्ट्रेशन, टू व्हीलर का था. बताया जा रहा है कि इस कार को हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी आदिल चला रहा था. इत्तेफाक की बात ये है कि जिस आतंकवादी ने पिछले वर्ष पुलवामा में गाड़ी में विस्फोटक भरकर CRPF के काफिले पर हमला किया था, उसका नाम भी आदिल था. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक IED तैयार करने और उसे कार में प्लांट करने के पीछे पाकिस्तानी आतंकवादी और जैश के कमांडर, वलीद का हाथ हो सकता है. 

ये भी देखें...

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news