पंजाबः ‘आप’ के CM पद का चेहरा आज आएगा सामने, जानें केजरीवाल ने किसके नाम का किया जिक्र
Advertisement
trendingNow11073321

पंजाबः ‘आप’ के CM पद का चेहरा आज आएगा सामने, जानें केजरीवाल ने किसके नाम का किया जिक्र

पंजाब की 117 विधान सभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा. वोटों की गिनती दस मार्च को की जाएगी, जिसके बाद नतीजों की घोषणा होगी.

पंजाबः ‘आप’ के CM पद का चेहरा आज आएगा सामने, जानें केजरीवाल ने किसके नाम का किया जिक्र

नई दिल्ली/चंडीगढ़ः दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा मंगलवार को की जाएगी. ‘आप’ के एक नेता ने बताया कि पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा चुनने से जुड़े पार्टी के अभियान के तहत 22 लाख से अधिक प्रतिक्रियाएं मिली हैं. 

भगवंत मान के लिए केजरीवाल ने कही ये बात

केजरीवाल ने 13 जनवरी को पंजाब की जनता से मुख्यमंत्री पद के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के नाम बताने की अपील की थी. इस बाबत उन्होंने एक मोबाइल नंबर भी जारी किया था. केजरीवाल ने तब कहा था कि वह ‘आप’ सांसद भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करना चाहते थे, लेकिन मान ने यह फैसला पंजाब की जनता पर छोड़ने पर जोर दिया.

मुख्यमंत्री चेहरे के लिए लोगों से ली जा रही राय

‘आप’ संयोजक ने इसी के साथ खुद को मुख्यमंत्री पद की दौड़ से बाहर बताया था. केजरीवाल ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘पंजाब में ‘आप’ के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम मंगलवार दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा.’ बाद में आप नेता और पंजाब विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ‘17 जनवरी अपराह्न पांच बजे तक करीब 22 लाख लोगों ने पार्टी के नंबर पर अपनी राय प्रकट की और मुख्यमंत्री पद के लिए पसंदीदा उम्मीदवार बताया. इस बीच, ‘आप’ नेता राघव चड्ढा ने चंडीगढ़ में कहा कि पार्टी को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के लिए एसएमएस, वॉइस कॉल और व्हाट्सऐप मैसेज के जरिये प्रतिक्रियाएं मिली हैं और पार्टी की आईटी टीम हर कॉल और मैसेज का विश्लेषण कर रही है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल मंलवार को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित करेंगे.’

‘आप’ मुख्यमंत्री पद के चेहरे के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी

चड्ढा ने दावा कि पंजाब में सिर्फ ‘आप’ मुख्यमंत्री पद के चेहरे के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस सहित किसी भी अन्य पार्टी ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. एक सवाल के जवाब में चड्ढा ने कहा कि उम्मीदवारों की अगली सूची जल्द जारी की जाएगी. अब तक पार्टी 112 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है.

पंजाब में 20 फरवरी को मतदान

पंजाब की 117 विधान सभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा. वोटों की गिनती दस मार्च को की जाएगी. चुनाव आयोग ने गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर राजनीतिक दलों का पंजाब में 14 फरवरी के बजाय 20 फरवरी को मतदान कराने का आग्रह सोमवार को स्वीकार कर लिया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news