Trending Photos
नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है.
वहीं पंजाब विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान पूरी कोशिश में है कि ये विवाद खत्म हो जाए. इसी सिलसिले में आज नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से मुलाकात की.
बता दें कि सिद्धू पटियाला से दिल्ली आए हैं और वो पहले राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले थे. हालांकि किसी कारण से वह राहुल से नहीं मिल सके.
इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिल चुके हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू से मिलने से ठीक पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, राहुल गांधी से मिलने गईं थीं.
Punjab Congress leader Navjot Singh Sidhu met party leader Priyanka Gandhi Vadra at her residence in Delhi today
(Photo source: Navjot Singh Sidhu's Twitter) pic.twitter.com/y4BCINXp1o
— ANI (@ANI) June 30, 2021
राहुल गांधी ने जताई थी नाराजगी
ऐसा कहा जा रहा था कि सिद्धू की बयानबाजी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी नाराज हैं और उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा है कि वे इस तरह की बयानबाजी न करें जिससे पार्टी को नुकसान हो.
राहुल गांधी ने कहा कि अगर नाराजगी है, तो पार्टी नेता अपना पक्ष पंजाब प्रभारी या कांग्रेस हाईकमान के सामने रखें.
इन सबके बीच नवजोत सिंह सिद्धू और प्रियंका गंधी की मुलाकात हुई है और इस मीटिंग के बाद एक बार फिर पंजाब कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है.