चुनाव से पहले इस राज्य में किसानों के लिए बड़ा ऐलान, 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ
Advertisement
trendingNow11054592

चुनाव से पहले इस राज्य में किसानों के लिए बड़ा ऐलान, 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ

अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है और 2 लाख रुपये तक की कर्जमाफी की घोषणा की है.

चुनाव से पहले इस राज्य में किसानों के लिए बड़ा ऐलान, 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ

चंडीगढ़: अगले साल पंजाब में होने वाले विधान सभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) से पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. पंजाब सरकार ने किसानों की कर्जमाफी की घोषणा की है और बताया है कि जिन किसानों का क्रॉप लोन (Crop Loan) है, उसे माफ किया जाएगा.

  1. चुनाव से पहले 2 लाख तक की कर्जमाफी का ऐलान
  2. पंजाब में अगले साल होने वाले हैं विधान सभा चुनाव
  3. फैसले से 1.5 लाख किसानों को होगा फायदा

2 लाख रुपये तक की कर्जमाफी का ऐलान

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने बताया कि जिन किसानों के पास 5 एकड़ से कम जमीन है, उनके 2 लाख रुपये तक के क्रॉप लोन माफ किया जाएगा. इसके साथ ही भूमिहीन मजदूरों के कर्ज भी माफ होंगे. उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार कर्जदार किसानों के खातों में 2 हजार करोड़ रुपये जमा करवाएगी. ये रकम अगले 10 से 15 दिन में पहुंच जाएगी.

1.5 लाख किसानों को होगा फायदा

पंजाब सरकार (Punjab Govt) के इस निर्णय से लगभग 1.5 लाख किसानों को फायदा होगा. बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने 5.63 लाख किसानों का 4 हजार 610 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था. इनमें से 1.34 लाख छोटे किसानों को 980 करोड़ रुपये की राहत मिली थी. वहीं 4.29 लाख सीमांत किसानों को 3 हजार 630 करोड़ रुपये की कर्ज माफी का फायदा मिला था.

ये भी पढ़ें- 'इत्र' बनाने वाले कारोबारी के घर रेड, जब नोट गिनते-गिनते थक गए तो मंगाई मशीन!

किसानों के खिलाफ दर्ज केस होंगे माफ

कर्जमाफी के साथ ही पंजाब सरकार ने संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की बड़ी मांग को स्वीकार करते हुए किसानों के खिलाफ दर्ज केस को माफ करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने पंजाब पुलिस द्वारा उन किसानों के खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकी 31 दिसंबर तक रद्द करने की भी घोषणा की, जिन्होंने राज्य में कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध किया था.

अरविंद केजरीवाल ने बताया चुनावी स्टंट

चुनाव से पहले किसानों की कर्जमाफी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इसे चुनावी स्टंट बताया है और कहा है कि यह जनता के साथ धोखा है. इसके साथ ही उन्होंने लुधियाना कोर्ट परिसर में धमाके को लेकर भी पंजाब सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'आज पंजाब में बहुत कमजोर सरकार है, ये लोग आपस में ही लड़ रहे हैं और इनके पास पंजाब को संभालने के लिए समय ही नहीं है. जब तक मजबूत और प्रतिबद्ध सरकार नहीं होगी तब तक ऐसे हादसे होते रहेंगे.'

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news