Farmers Protest: पंजाब की पंचायत का फरमान, ‘हर घर से एक सदस्य Delhi पहुंचे, वरना लगेगा 1500 रुपए जुर्माना’
Advertisement
trendingNow1838173

Farmers Protest: पंजाब की पंचायत का फरमान, ‘हर घर से एक सदस्य Delhi पहुंचे, वरना लगेगा 1500 रुपए जुर्माना’

कमजोर पड़ते किसान आंदोलन (Farmers Protest) में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी अब पंचायतों ने उठा ली है. पंजाब की एक पंचायत ने फरमान जारी करते हुए कहा है कि परिवार के एक सदस्य को आंदोलन में शामिल होना होगा और कम से कम 7 दिन बिताने होंगे. ऐसा न करने वालों पर पर जुर्माना लगाया जाएगा.

 

फाइल फोटो

जालंधर: किसानों (Farmers) के समर्थन में भीड़ जुटाने के लिए पंजाब (Punjab) की एक पंचायत ने अजीब फरमान सुनाया है. बठिंडा जिले के गांव विर्क खुर्द की पंचायत ने कहा गया है कि गांव के हर परिवार का एक व्यक्ति तुरंत दिल्ली बॉर्डर पहुंचे, अन्यथा परिवार पर 1500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. इतना ही नहीं जुर्माना अदा नहीं करने पर सामाजिक बहिष्कार की बात भी कही गई है. जानकारी के अनुसार, पंजाब की दूसरी पंचायतें भी ऐसा प्रस्ताव पास करने की तैयारी कर रही हैं.

  1. कई और पंचायतें भी जारी कर सकती हैं फरमान
  2. सामाजिक बहिष्कार का डर भी दिखाया
  3. वाहन को नुकसान हुआ तो गांव उठाएगा जिम्मेदारी

‘अफवाह पर भरोसा न करें’

गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर हुई हिंसा के बाद सरकार के सख्त रुख से किसान आंदोलन (Farmers Protest) कमजोर पड़ने लगा है, जिसने किसान नेताओं की चिंता बढ़ा दी है. इसी को देखते हुए अब पंचायतों ने भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी उठाई है. पंचायतों ने गुरुद्वारों से यह अनाउंसमेंट करने को कहा गया है कि मोर्चा अभी भी लगा है, जल्द से जल्द दिल्ली पहुंचें और किसी तरह की अफवाह पर भरोसा न करें.

ये भी पढ़ें -अन्ना हजारे ने कृषि कानूनों के खिलाफ अनिश्चिकालीन अनशन को किया स्थगित

कम से कम 7 दिन रहना होगा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विर्क खुर्द पंचायत के फरमान में यह भी कहा गया है कि आंदोलन में जाने वाले व्यक्ति को वहां कम से कम सात दिन बिताने होंगे. आंदोलन के दौरान यदि किसी के वाहन को नुकसान होता है तो नुकसान की भरपाई की जिम्मेदारी पूरे गांव की होगी. खबर है कि राज्य की कई दूसरी पंचायतें भी जल्द ही इसी तरह का फरमान जारी कर सकती हैं.

Union ने की यह अपील

वहीं, भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंच रही है. उसने अपील की है कि गांव के गुरुद्वारों से अनाउंसमेंट कर बताया जाए कि दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन अभी भी चल रहा है. किसान शांति से धरने पर बैठ गए हैं. मीडिया में आंदोलनकारियों के वापस लौटने की अफवाह फैलाई जा रही है, जबकि इससे विपरीत भीड़ दोगुना हो गई है.  

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news