कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी गुरुवार को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवा ली है. टीका लगवाने के बाद वे 2 दिन से संसद नहीं पहुंचे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Coronavirus) की दूसरी लहर अभी तक खत्म नहीं हुई है. इस महामारी से बचने के लिए सभी नेता कोरोना टीकाकरण करवा रहे हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी गुरुवार को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवा ली. इस वैक्सीनेशन की वजह से राहुल गांधी ने गुरुवार और शुक्रवार को संसद के मानसून सत्र में भाग नहीं लिया. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने कौन सी वैक्सीन लगवाई है.
Congress MP Rahul Gandhi had taken a #COVID19 vaccine yesterday. He didn't attend the Parliament yesterday and today: Sources
(File photo) pic.twitter.com/pZhl40S64k
— ANI (@ANI) July 30, 2021
राहुल गांधी से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवा चुके हैं. हालांकि उन्होंने शुरू में भारत में बन रहे टीकों को बीजेपी की वैक्सीन बताकर विरोध किया था और कहा था कि वे कभी भी ये वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. हालांकि बाद में कोरोना का प्रकोप बढ़ने पर उन्होंने वैक्सीन लगवा ली.
बताते चलें कि देश में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccine) की रफ्तार तेज करने के लिए सरकार पूरा जोर लगा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने का आग्रह किया है. राज्यों से कहा गया है कि वे निराश्रित बेघर और भिखारियों के लिए भी टीकाकरण का इंतजाम करें. इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ तालमेल करके विशेष अभियान चलाए जाएं.
LIVE TV