हाथरस केस पर आया केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का रिएक्शन, राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
Advertisement

हाथरस केस पर आया केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का रिएक्शन, राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है.

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बोला हमला

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हाथरस सिर्फ पीड़ित परिवार से मिलने नहीं जा रहे, बल्कि राजनीति के लिए स्नार्थवश जा रहे हैं.केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि जनता कांग्रेस की रणनीति से वाकिफ है, इसलिए उन्होंने 2019 में बीजेपी की जीत सुनिश्चित की. लोग समझते हैं कि हाथरस का उनका (राहुल गांधी) दौरा अपनी राजनीति के लिए है, पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए नहीं.

  1. राहुल सिर्फ राजनीति कर रहे: ईरानी
  2. उन्हें न्याय से मतलब नहीं: ईरानी
  3. तीन दिन में दूसरी बार हाथरस जा रहे राहुल गांधी
  4.  

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'महिलाओं की सुरक्षा सरकार के साथ समाज का भी दायित्व है. सच छुपता नहीं है. एसआईटी जांच चल रही है.  योगी जी के नेतृत्व में कड़े से कड़ी कार्रवाई होगी.' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने संवैधानिक पद पर रहते हुए न तो बंगाल, न ही राजस्थान पर टिप्पणी की है. योगी जी से चर्चा की है और कार्रवाई का आश्वाशन मिला है.' 

स्मृति ईरानी ने कहा, 'सरकार ने बच्चियों से गैंगरेप के मामले में फांसी की सजा निर्धारित की है. महिला का सम्मान हो, हम सबकी यही राय है. महिला आयोग पहले दिन से पीड़िता के न्याय के लिए प्रयासरत है.'   

Trending news